गरियाबंद में तोहफे वाला जन्मदिन: नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन का बर्थडे कल, प्रदेश की पहली महिला जिम के साथ शहर को देंगे कई सौगातें, CM और मंत्रियों का जताया आभार
गिरीश जगत, गरियाबंद। गरियाबंद जिले के नगर के विकास को नया आयाम देते हुए कल गुरुवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन एक साथ कई विकासकार्यों की नई सौगात देंगे. इस अवसर पर मेमन प्रदेश का पहला महिला व्यामशाला का लोकार्पण भी करेंगे. मेमन ने सीएम और मंत्री से लेकर नगरवासियों का आभार जताया है.
झूलों और सिविल लाइन में निर्मित पाथ-वे का लोकार्पण
इसके साथ ही नगर के सिविल लाइन में बच्चों के मनोरंजन और खेल कूद के लिए लगाए गए विभिन्न झूलों और सिविल लाइन में निर्मित पाथ-वे का भी वे लोकार्पण करेंगे. नगर के सिविल लाइन में होने वाले इस लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष सभापति, समस्त पार्षद और एल्डर मेन भी उपस्थित रहेंगे.
गलियों की सफ़ाई तक अपनी पैनी
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका अध्यक्ष बनने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने नगरवासियों के सुविधाओं का ध्यान रखा है. नगर अध्यक्ष मेमन का इरादा नगर को सर्व सुविधायुक्त बनाकर आम लोगों के जीवन को सरल करना है. वही शिक्षा से लेकर मनोरंजन तक और स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर गलियों की सफ़ाई तक अपनी पैनी नज़र बनाए रखते है.
चौक चौराहों में हाई माक्स बिजली की लाइटें
इनके कार्यकाल में गांधी मैदान सुव्यवस्थित हुआ. लाइटें लगी. वहीं महत्वपूर्ण रास्तों में डामरी करण का कार्य भी किया गया. चौक चौराहों में हाई माक्स बिजली की लाइटें लगाई गई. वही गली गली को रौशन किया.
महिला व्यायमशाला खोलने की सोच
विकास की इस गति को आगे बढ़ाते हुए नगर अध्यक्ष ने पहल करते हुए महिलाओं के सेहत को ध्यान में रखते हुए एक महिला व्यायमशाला खोलने की सोच आज से 7 माह पहले की. जिसको कल मुरुत रूप देते हुए लोकार्पण किया जाएगा. गवाह होंगे आप हम और गरियाबंद की जनता.
कोरोना काल में की मदद
बता दें कि जब कोरोना काल में हाय तौबा मचा था, तब इनकी अहम भूमिका रही. इन्होंने गरीबों की मदद की. राशन से लेकर तमाम चीजें वितरित की. कोरोना काल में लोगों को आर्थिक मदद की. अब नगर को नया आयाम की ओर ऊपर उठा रहे हैं. अपन क्षेत्र का विकास कर रहे हैं, ताकि लोगों को परेशानी, तकलीफें न हो.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार
नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि नगरपालिका के सभी जनप्रतिनिधियों के प्रयास से नगर को करोड़ों की विकास कार्यों की सौगात मिली है. जिसके लिए सीएम भूपेश बघेल, जिला प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, नगरी प्रशासन मंत्री डेहरिया, सांसद-विधायक और गरियाबंद के समस्त नगरवासी एवं नगरपालिका के सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से धन्यवाद और आभार.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS