रायपुर। छत्तीसगढ़ में लालच देकर ठगी करने वाले तेजी से सक्रिय हो रहे हैं. भोले-भाले लोगों को लगातार ठगी का शिकार बना रहे हैं. हर रोज प्रदेश से अलग-अलग केस ठगी के आ रहे हैं. शातिर ठगों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. बावजूद इसके शातिर ठग अपने झांसे में लेकर लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं.
हाल ही में राजधानी रायपुर में दो बदमाशों ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग और रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो बदमाश 4 लाख रुपये लेकर फरार हुए हैं. आरोपी दिलीप कुमार टांडिया और प्रिंस शरद के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है. दो साल पहले पीड़ित देवश्री साहू और उसके दोस्त से आरोपियों ने ठगी की थी.
तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि अब मोबाइल बन्दकर आरोपी फरार हैं. शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये शातिर आरोपियों की तलाश जारी है. इस तरह औऱ कितने लोगों को बदमाशों ने चूना लगाया है.
सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि देवश्री साहू नाम की युवती और उसके एक दोस्त से रेलवे और बिजली विभाग में नौकरी लगाने के लिए दिलीप टांडिया और प्रिंस शरद ने 2019 में साढ़े 4 लाख रुपये ले लिए थे. उसके बाद लगातार आरोपी मोबाइल बंद कर संपर्क में नहीं थे.
आरोपियों द्वारा बिजली और रेलवे विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया गया था. केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया. इसमें एक आरोपी दिलीप टांडिया को अनूपपुर वेंकटनगर से गिरफ्तार करके लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दूसरा आरोपी प्रिंस शरद वर्तमान में फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001