जुर्मस्लाइडर

गश्त पर ‘चोर’ और पेट्रोलिंग पर ? केंद्रीय मंत्री का चल रहा था कार्यक्रम, इधर चोरों ने बोला धावा, थाने से 100 मीटर की दूरी पर गेम, एक ही दुकान में चौथी वारदात, क्या खत्म हो गया खाकी का खौफ ?

पुष्पराजगढ़। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है. यही वजह है कि बेखौफ बदमाश और अपराधी चोरी की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की गई है. कहा जा रहा है कि जितनी भी चोरियां होती है, यहां कार्रवाई नहीं होती है, न चोर पकड़े जाते हैं, जिससे चोरों के हौंसले बुंलद हो गए हैं. इधर केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम चल रहा था, उधर चोरों ने प्लानिंग के साथ मोबाइल दुकान की दीवार को तोड़ डाला.

VIP मूवमेंट के बाद भी सेंधमारी !

बताया जा रहा है कि जहां चोरी की कोशिश की गई है, वहां से थाना 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. वहीं पास में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा भी बालाघाट से पुष्पराजगढ़ के राजेन्द्रग्राम पहुंची थी. जनपद कार्यालय के पास ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहा था. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई नेता मौजूद थे, जिसमें सभी मशगूल थे, जिसका फायदा चोरों ने बखूबी निभाया. वीआईपी मूवमेंट होने के बावजूद इस तरह से सेंधमारी करना, कहीं ना कहीं पुलिस की गस्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

राजेंद्रग्राम थानेदार की होगी छुट्टी ? पुलिस ने गैंग रेप पीड़िता की नहीं सुनी गुहार, हत्या या आत्महत्या में उलझन, SP साहब कोताही पर क्या कोतमा TI के जैसे होगा एक्शन ?

कहां हुई चोरी की नाकाम कोशिश ?

बताया जा रहा है कि राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड में फिर चोरी की वारदात होने लगी है. देर रात चोरों ने आस्था मोबाइल दुकान के पीछे से दीवार फोड़कर मोबाइल चोरी करने की कोशिश की, लेकिन चोरी नहीं कर पाए. दीवार को तोड़ पाए. मिली जानकारी के मुताबिक दुकान प्रिंस अग्रवाल की है. इस दुकान में चौथी बार चोरी की वारदात हुई है. तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन चौथी कोशिश नाकाम रही.

राजेंद्रग्राम गैंग रेप और सुसाइड ! SP साहब…निर्दयी पुलिस नहीं सुनी गुहार, आपसे भी सुनाई पीड़ा, हैवानों ने मुंह दबाया, फिर बारी-बारी से बलात्कार, खाकी की बेरूखी से महिला ने की खुदकुशी ?

दुकानदारों में दहशत का माहौल

प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि चोरी की कोशिश की सूचना सचिव फूलचंद सिंह मरावी को मौखिक तौर पर दी गई है, लेकिन इस मामले में कोई एफ आई आर दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन इस वारदात से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. कहा जा रहा है कि इसी तरह घटनाएं होती रहीं, तो कभी भी किसी की दुकान में वारदात हो सकती है.

राजेंद्रग्राम में किसके सह में चोरों की चांदी ? कभी इलेक्ट्रॉनिक दुकान, तो कभी मोबाइल शॉप, अब मिक्सर मशीन चोरी, कालम से रॉड काटे, चोरों पर खाकी क्यों मेहरबान ?

कई वारदातें हो चुकी, चोर नहीं पकड़े गए

बता दें कि इसके पहले सहकारी समिति के सामने स्थित न्यू जायसवाल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी हुई थी. देर रात चोरों ने पीछे की दीवार तोड़ कर अंदर रखे माल पर हाथ साफ कर दिया था. चोरों ने दुकान के अंदर रखे टीवी, कुकर, LED, मिक्सर मशीन और 16000 से ज्यादा कैश समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान ले उड़े थे.

अनूपपुर पुलिस की शर्मनाक हरकत! निर्दोष बेटे को उसी की मां का हत्यारा बताया, उम्रकैद की सजा भी दिलवा दी, जानिए पुलिस की साजिश से कैसे उठा पर्दा

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button