स्लाइडर

पुष्पराजगढ़ SDO का झूठा खेल ! कलेक्टर को दी गलत जानकारी, SDM के निरीक्षण में खुली पोल, आशीष वशिष्ठ ने जमकर लगाई फटकार, जानिए क्या बोले ?

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ में अधिकारी और कर्मचारियों के कारनामों से कौन वाकिफ नहीं है. नए-नए कारनामों रोज सामने आते रहते हैं. इसी बीच पुष्पराजगढ़ SDO के झूठे खेल का पर्दाफाश हुआ है. पीएचई के पुष्पराजगढ़ एसडीओ ने कलेक्टर को झूठी रिपोर्ट दी, जिसके बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने पुष्पराजगढ़ एसडीएम को जांच के निर्देश दिए, जिसमें SDO के झूठ की पोल खुल गई. इस मामले में कलेक्टर ने नल-जल योजनाओं की समीक्षा कर कार्यों को समय पर पूर्ण करने के सख्‍त निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि नल-जल परियोजना के कार्यों में शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी.

अनूपपुर में फिर दरिंदगी: 19 वर्षीय युवती के साथ बीमा एजेंट ने किया दुष्कर्म, इस बहाने बुलाता था घर

दरअसल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दी गई समय-सीमा में कार्य नही करने पर नाराजगी जताई गई.

अनूपपुर में चला खनिज विभाग का डंडा: 2 क्रेशर मशीन और एक ट्रैक्टर जब्त, बड़ी मछलियों पर मेहरबानी क्यों, पुष्पराजगढ़ को खोखला कर रहा माफिया ?

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान समय-सीमा में नल-जल तथा नलकूप उत्खनन का कार्य पूर्ण नही करने वाले संविदाकारों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के पुष्‍पराजगढ के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ग्राम तरंग, सालरगोंदी, मेढ़ाखार, बरबसपुर के ग्राम सोनहरा तथा रक्‍शा ग्रामों के नल-जल योजना अनुबंध अनुसार चालू होना बताया गया.

पुष्पराजगढ़ में टायर के नीचे नियम-कानून ! क्रेशरों के ओवरलोड हाईवा को ‘कमीशन’ की हरी झंडी, माफिया से सांठगांठ, धड़ल्ले से दौड़ रहे ट्रक, कलेक्टर की नाराजगी को ठेंगा, क्या ‘चढ़ावे’ पर मौन बैठा विभाग ?

इस संबंध में कलेक्टर ने बैठक के दौरान ही अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ को पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बताए गए ग्रामों का मौका सत्यापन करने के निर्देश दिए गए, जिस पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बैठक के दौरान ही बताए गए संबंधित गांवों में नल-जल योजना के क्रियान्वयन का सत्यापन कराया.

बारूदी धमाके से दहला पुष्पराजगढ़ ! बिना परमिशन पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग, थर्रा उठा इलाका, खौफ के साए में गांव, CG में क्रेशर MP में खदान, कलेक्टर साहब…पहाड़ का पहाड़ निगल गया माफिया ?

बताए गए गांव में नल-जल योजना का क्रियान्वयन नही होना पाया गया, जिस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ को गलत जानकारी देने पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी. कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नल-जल योजनाओं का मैदानी क्षेत्र में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन परिलक्षित होना नहीं मिला तो दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी.

MP-CG टाइम्स की खबर का बड़ा असर: ये स्टोन क्रेशर सील, अवैध भंडारण और अवैध खनन, बारूदी धमाकों से धरती को बनाया खाई, पुष्पराजगढ़ SDM के एक्शन से हड़कंप, कानूनी रडार में 5 क्रेशर, हलक पर अटकी माफिया की सांसें

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कार्य के प्रति गंभीरता रखने तथा दी गई समय-सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दी गई समय-सीमा में कार्य नही होने पर विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाएगी. बैठक में पुष्पराजगढ़, जैतहरी, अनूपपुर एवं कोतमा में किए जा रहे नल-जल योजनाओं के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए सुनिश्चित की गई समय-सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए.

पुष्पराजगढ़ BREAKING VIDEO: क्रेशरों के ओवरलोड हाईवा जर्जर कर रहे सड़क, जेठू के 5 डंपरों को ग्रामीणों ने रोका, जांच नहीं…छुड़ाने पहुंचे तहसीलदार, बोले- मेरे को नहीं पता…कितना ओवरलोड ?

उन्होंने ग्राम कटकोना, हर्री में 15 जून तक, बेलियाटोला में 20 जून तक, ग्राम कोठी व ग्राम छोहरी में 20 जून तक, ग्राम लपटी एवं अल्हवार में 30 जून तक, सालरगोंदी में 25 मई तक तथा अन्य ग्रामों में बैठक में दी गई जानकारी के मुताबिक कार्य की पूर्णता के निर्देश दिए. उन्होंने हर घर नल से जल परियोजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 51 ग्राम व जल निगम के 38 ग्रामों के कार्य पूर्णता का मौका सत्यापन सुनिश्चित किए जाने के संबंध में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

BJP नेता के क्रेशर पर अटैक: प्लांट में बेकाबू हुई भीड़, जान बचाकर छुपते भागे नेताजी, तोड़फोड़ और फूटा गुस्सा, पुष्पराजगढ़ में अनहोनी का खतरा, आंख में पट्टी बांध बैठा प्रशासन ! देखिए VIDEO

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लंबित 16 परियोजनाओं को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. पुनरीक्षित डीपीआर की समीक्षा करते हुए 92 में से शेष बची 3 डीपीआर को अब तक वरिष्ठ कार्यालय को नही भेजे जाने पर भी नाराजगी जताई और तत्काल डीपीआर भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में हर घर नल से जल की उपलब्धता के लिए छूटे हुए शेष गांवों के डीपीआर तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किए जांए.

पुष्पराजगढ़ में क्रेशर बने जी के जंजाल ! ओवरलोड ट्रकों से जर्जर हो रहीं सड़कें, अवैध खदानों से बेहिसाब पत्थर, गिट्टी लोड दौड़ रहीं गाड़ियां, सरस्वती माइनिंग समेत क्रेशरों की भरमार, एक्शन से खौफ खा रहा सिस्टम ?

कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी शालाओं और आंगनबाड़ियों में 18 जून तक शत् प्रतिशत् पेयजल उपलब्धता के कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिले में बंद 9 नल-जल योजनाओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए. कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामों में किए जा रहे पेयजल उपलब्धता के क्रियान्वयन संबंधी कार्यों की सघन मॉनीटरिंग क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पुष्पराजगढ़ में बौना पड़ा सिस्टम ? बेखौफ है खनन माफिया, क्रेशरों के अनगिनत अवैध खदानें, खेत हो गए बंजर, सड़क पर उतरे ग्रामीण, कलेक्टर के जांच आदेश को ठेंगा ?

बता दें कि समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी एच.एस. धुर्वे, जल जीवन निगम के महाप्रबंधक सहित विभागीय अधिकारी तथा वर्चुअल माध्‍यम से जिले के अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी तथा जनपद पंचायतों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button