जुर्मस्लाइडर

पुष्पराजगढ़ में सचिव का करप्शन लीला ! लाखों में बाजार की नीलामी, इतने लाख डकार गए साहब, उप सरपंच ने खोली पोल, जानिए इल्जाम पर क्या बोले सचिव ?

अनूपपुर। ये पुष्पराजगढ़ है साहब यहां हर कोई सरकारी कुर्सी पर बैठकर मलाई छान रहा है. अनूपपुर जिले में करप्शन की सीढ़ियां लंबी हो गई हैं, जो भी चढ़ता है इस दलदली रूपी धनवर्षा सीढ़ी पर दोबारा मुड़ के लौटना नहीं चाहता. बस सिस्टम को चूना लगाकर अपनी तिजोरी भरता ही जाता है, लेकिन कभी-कभी ये करप्शन और घोटाले से भरी तिजोरी की सीक्रेट चाबी खुलासे की डोर बन जाती है. कुछ ऐसा ही मामला पुष्पराजगढ़ के करपा पंचायत में देखने को मिला. जहां आरोप है कि सचिव ने बाजार नीलामी की राशि को अपना निवाला बना लिया.

BJP नेता के क्रेशर पर अटैक: प्लांट में बेकाबू हुई भीड़, जान बचाकर छुपते भागे नेताजी, तोड़फोड़ और फूटा गुस्सा, पुष्पराजगढ़ में अनहोनी का खतरा, आंख में पट्टी बांध बैठा प्रशासन ! देखिए VIDEO

नई जिम्मेदारी और हेराफेरी की नई इबारत

दरअसल, ये कहानी करपा सचिव की है, जिसकी नई-नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया जाता है कि ये पहले लीला में अपनी लीला दिखाते थे, उसके बाद अब करपा पंचायत की बागडोर संभाल रहे हैं, जिसमें हेराफेरी की पहली नींव रख दई है. आरोप है कि बाजार के नीलामी की राशि को निगल गए हैं, जिसका पर्दाफाश उप सरपंच ने कलेक्टर की दहलीज पर किया है.

पुष्पराजगढ़ में 44 लाख की हेराफेरी ! कृषि विभाग के अधिकारी ने नोटों से भरी सीक्रेट तिजोरी, अफसर के हाथ लगी करप्शन की चाबी, एक्शन से हलक पर अटकी सांसें, जालसाज सस्पेंड

नीलामी की राशि से हेराफेरी

दरअसल, हम जिस सचिव की बात कर रहे हैं, उनका नाम अजय कन्नौजिया है. ये पहले भी एक बार सरकारी रडार में आ चुके हैं. साप्ताहिक बाजार नीलामी की राशि हेराफेरी करने की बात सामने आई है. ग्राम पंचायत करपा के उप सरपंच ने जन सुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की.

पुष्पराजगढ़ में बौना पड़ा सिस्टम ? बेखौफ है खनन माफिया, क्रेशरों के अनगिनत अवैध खदानें, खेत हो गए बंजर, सड़क पर उतरे ग्रामीण, कलेक्टर के जांच आदेश को ठेंगा ?

हाट बाजार की नीलामी का पैसा गायब ?

करपा हाट बाजार की नीलामी 28 मार्च को की गई थी, जिसमें छज्जू राम बाम्बा ने अधिक बोली लगाई थी, जिसमें छज्जू राम बाम्बा ने अलग-अलग किस्मत में टोटल 3,51,500 रुपये सचिव को सौंपी थी. उप सरपंच के आरोप के मुताबिक सचिव अजय कन्नौजिया ने 1,30,000 रुपये पंचायत के खाते में जमा किया. बाकी गायब हो गए.

MP में इंद्र बरपा रहे कहर: तेज बारिश, गरज-चमक और ओलों की जोरदार बरसात, इन जिलों में किसान हताश, पुष्पराजगढ़ में गाज गिरने से एक की मौत

2,21,500 रुपये कहां गए ?

उप सरपंच राजा खान ने आरोप लगाए हैं कि 2,21,500 रुपये कहां गए, किसी को नहीं पता, जबकि ये नीलामी मार्च महीने की थी, लेकिन राशि की कोई जानकारी नहीं है. इसमें ये भी कहा जा रहा है कि एक बड़े रसूखदार के साथ मिलकर खेला गया है, जिसकी ऊंची पहुंच है.

एक्शन मोड में अनूपपुर कलेक्टर: पुष्पराजगढ़ के इस स्कूल में न मध्यान्ह भोजन और न पीने को पानी, कोताही देख भड़के DM, BRCC तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश, DPC पर लटकी निलंबन की तलवार

कलेक्टर से न्याय की उम्मीद

वहीं उपसरपंच राजा खान का कहना है कि सचिव ने राशि का गबन किया है. टेंडर में जमा की गई लाखों रुपए सचिव ने निकाल ली है. जिसकी हमने शिकायत की है. कार्रवाई के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है. न्याय की उम्मीद है.

गड़बड़ी जैसी कोई बात नहीं- सचिव

वहीं इस मामले में जब MP-CG टाइम्स ने सचिव से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि राशि पंचायत के पोर्टल में नहीं दिख रहा था. उपसरपंच को चेक करने पर वह राशि नहीं दिखी. इसलिए उन्होंने मामले की शिकायत की है. बाकी गड़बड़ी जैसी कोई बात नहीं है. राशि पहले से ही जमा है.

पुष्पराजगढ़ का नाम फिर हुआ रौशन: गरीब परिवार के लड़के को मिली PhD की उपाधि, गदगद हो उठा परिवार, जानिए MP-CG टाइम्स से क्या बोले डॉ. बिरझू श्याम ?

कौन बोल रहा सच और कौन झूठ ?

बहरहाल, ये जांच की विषय है कि किसने उस राशि को कहां गायब किया, आखिर वह राशि पंचायत के खाते में है भी या फिर खेला हो गया. ये सरकारी जांच से ही पता चल पाएगा की आखिर माजरा क्या है, कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ?

सचिव अजय कनौजिया

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button