Indore Accident Crime News: भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पलड़ा में गुरुवार की दोपहर नशे में धुत कार चालक ने हंगामा कर दिया. उसने एक दर्जन लोगों को टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत (Indore Accident Crime News) हो गई। जबकि तीन से अधिक लोग घायल हैं। आक्रोशित लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने उसे बचा लिया। लोगों ने कार में आग लगाने का भी प्रयास किया।
Indore Accident Crime News
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, वह काफी नशे में था। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस के मुताबिक घटना शाम साढ़े चार बजे की है। आरोपी कार चालक श्रवण पाठक 31 निवासी कोनिया कला जिला रीवा ने आरटीओ से पालदा आने वाली सड़क पर तेज गति से वाहन चलाते हुए घटना को अंजाम दिया.
Indore Accident Crime News
घटना में नितिन गंगवाल 44 निवासी मानवता नगर, सुरेश मालवीय 50 निवासी मानवता नगर की मौत हो गई। जबकि कपूरचंद गंगवाल निवासी मानवता नगर, मोहम्मद वसीम निवासी नैता मुंडला व अन्य घायल हो गए।
Indore Accident Crime News
चश्मदीद राकेश सिलावट के मुताबिक आरोपी कार चालक घटना से पहले पालदा रोड स्थित एक स्कूल के पास बैठा था. उसके साथ एक और युवक था। अचानक उसने कार स्टार्ट की और करीब 80 की रफ्तार से भागने लगा। इस दौरान जो भी सड़क पर पैदल चलता या वाहन पर आता मिला उसे टक्कर मार दी।
बिजली मिस्त्री सुरेश मालवीय की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उनकी कार टकराकर रुक गई। आक्रोशित लोगों ने श्रवण की जमकर पिटाई कर दी। वह काफी नशे में था।
हमने उसे भीड़ से अलग कर एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। घटना में उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें लोगों ने आग लगाने का भी प्रयास किया। बाद में पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।