खेलट्रेंडिंगस्लाइडर

IPL 2023 Latest News: आईपीएल शुरू होने से पहले RCB को बड़ा झटका, ये 2 मैच विनर खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

Sports Latest News IPL 2023: आईपीएल से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है. जो फैंस के लिए परेशान करने वाली है.

खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि, आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नहीं खेल पाएंगे. वहीं टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल भी पहले मुकाबले में नजर नहीं आएंगे.

दरअसल, हेजलवुड पैर में चोट लगने की वजह से शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसी चोट के कारण वह भारत में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे.

जानकारी के मुताबिक, हेजलवुड को आईपीएल के मैचों में खेलने के लिए पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार करना होगा.

हरफनमौला क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल भी चोट से उबर रहे हैं. वो भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो वनडे मैचों से भी बाहर रहे थे.

उनका बेंगलुरू में दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले आरसीबी के पहले मैच में खेलना संभव नहीं लग रहा है क्योंकि वह अभी भी चोट से उबर नहीं पाए हैं.

दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. पिछले सीजन में रोहित शर्मा ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था. 2022 के आईपीएल में उनका औसत 19.14 रहा था और उन्होंने कुल 268 रन बनाए थे.

IMG-20230330-WA0074

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button