Wife murder in illegal relationship in Raipur: रायपुर जिले में एक युवक ने अपनी नाबालिग पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी है. दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। इसी बीच जब दोनों के बीच विवाद हुआ (Wife murder in illegal relationship in Raipur) तो आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सागर निर्मलकर नेवरा के वार्ड नंबर 22 अटल आवास ( cg crime latest news) में रहते थे। एक साल पहले ही उसने 17 वर्षीय किशोरी से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था।
MP News: 77 साल के बुजुर्ग ने की जवान बेटे की हत्या, खुद ही थाने पहुंचकर कबूल कर लिया जुर्म
छत पर जाकर घोंटा गला- Wife murder in Raipur
बताया गया कि मंगलवार की रात भी दोनों के बीच (Wife murder in Raipur) मारपीट हुई थी। जिसके बाद आरोपी नीचे अपने कमरे में सो रहा था। जबकि उसकी पत्नी छत पर सोने चली गई थी। इसके बाद बुधवार सुबह पत्नी उठकर वापस नीचे आई। फिर रात 9 से 10 बजे के बीच किसी काम से ऊपर चला गया। इसके बाद आरोपी छत पर चला गया। वहां उसके साथ मारपीट करने लगा।
Wife murder in illegal relationship in Raipur
झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या (cg murder news ) कर दी। पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को पोस्टमॉर्टम (cg murder latest news) के लिए भेज दिया।
हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है- (cg murder latest news)
वहीं आरोपी पति से भी पूछताछ की गई। तब उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी हत्या के मामले में पहले ही जेल जा चुका है। अब लौटने के बाद उसने फिर से खतरनाक वारदात को अंजाम दिया है।
Indore News: इंदौर केे समीप देपालपुर में किसान की हत्या, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर
मामले में नेवरा थाने के टीआई सुदर्शन सिंह धुवरा ने बताया कि पुलिस ( cg crime latest news) को सूचना मिली कि पति सागर निर्मलकर ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी है. आरोपी ने छत पर पत्नी की हत्या की है। फिलहाल मामले में जांच जारी है.