देश - विदेशस्लाइडर

कुख्यात बदमाश अरेस्ट: फायरिंग कर दुकानदार से वसूल रहे थे 50 लाख, इस गैंग के 2 शार्प शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को शहर के कुख्यात बदमाश सोनू दरियापुर गिरोह के दो शार्प शूटरों को बवाना इलाके में फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय रोशन उर्फ सुमित साहनी और 22 वर्षीय अंकित डबास उर्फ विशू के रूप में हुई है.

हाई अलर्ट: वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को आतंकी संगठन ने उड़ाने की दी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस के मुताबिक नीलगिरि मशीनरी के मालिक से 50 लाख रुपए की मांग कर रहे बदमाशों ने 26 अक्टूबर को बाइक पर आकर बवाना इलाके में फैक्ट्री के पास फायरिंग की थी. उन्होंने जाने से पहले एक मजदूर को धमकी भरा नोट भी सौंपा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बवाना पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

CM की सुरक्षा में बड़ी चूक: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रिवाल्वर लेकर घुसा अपराधी, इतने पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

मामले की जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. सभी साक्ष्यों की जांच के बाद दोनों अपराधियों को बरवाला से पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है.

खाकी की भेष में अपराधी: नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, फरार रेपिस्ट SI गिरफ्तार

एसीपी अरविंद कुमार ने कहा कि रोशन बाइक चला रहा था. अंकित ने मजदूरों को डराने के लिए गोलियां चलाईं और धमकी भरा पत्र सौंपा. वे सोनीपत के गन्नौर में छिपे हुए थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों अपराधियों को बड़वाड़ा से गिरफ्तार किया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आलोक कुमार ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. बहरहाल आगे की जांच की जा रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button