परिवार के साथ गैराज में रहे, पैसों के लिए फिल्मों में किया काम, आज दुबई-लंदन में भी हैं लग्जरी घर
नई दिल्ली: पृथ्वीराज कपूर के परिवार को बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली कहा जाता है, जिनका पीढ़ी-दर-पीढ़ी बॉलीवुड में वर्चस्व रहा है. उनका जिक्र किए बिना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बात पूरी नहीं हो सकती, हालांकि उनके अगल-बगल एक दूसरे कपूर परिवार ने भी अपनी जड़े मजबूत की, जिनके बच्चों के बाद पोते-पोतियां भी फिल्मों में नाम कमा रहे हैं, लेकिन यह परिवार कभी गैराज में रहता था. दिलचस्प बात यह है कि गैराज किसी और का नहीं, बल्कि पृथ्वीराज कपूर का था.
हम बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अनिल कपूर और उनकी अद्भुत जिंदगी का जिक्र कर रहे हैं, जिनके पिता सुरिंदर कपूर एक फिल्म प्रोड्यूसर थे. उनके भाई बोनी कपूर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता हैं और बेटी सोनम और भतीजे-भतीजी एक्टिंग की दुनिया के लोकप्रिय चेहरे हैं, लेकिन जब उनकी फैमिली मुंबई रहने आई थी, तो शुरू में पृथ्वीराज कपूर के गैराज में रही थी. बाद में, किराये पर काफी साल चॉल में रहे. अनिल कपूर ने कभी अपने हालात को छिपाया नहीं.
(फोटो साभार: Instagram@anilskapoor)
कमजोर थे परिवार के आर्थिक हालात
अनिल कपूर ने बेबाकी से कहा था कि चूंकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए शुरुआती कुछ फिल्में सिर्फ पैसे के लिए साइन की थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बोले थे, ‘हम भाग्यशाली हैं कि वह समय पीछे छूट गया है. किस्मत गलत मोड़ लेती है, तो बुरा टाइम आ सकता है. इसलिए, जब परिवार की देखरेख की बात आती है, तो मैं दो बार सोचता हूं.’
(फोटो साभार: Instagram@anilkapoorforever)
अनिल कपूर के देश-विदेश में हैं कई आलीशान घर
अनिल कपूर अब मुंबई के जुहू में अपने आलीशान बंगले में रहते हैं, पर क्या आपको पता था कि उनके दुबई, कैलिफॉर्निया और लंदन में भी फ्लैट्स हैं. अनिल कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के कजिन थे. उन्होंने परिवार को मजबूत नींव दी थी. वे फिल्म प्रोड्यूसर थे, इसलिए बच्चों का झुकाव भी फिल्मों की ओर रहा. अनिल कपूर को ‘तेजाब’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बेटा’ और ‘राम लखन’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
माधुरी दीक्षित संग सुपरहिट रही जोड़ी
माधुरी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. फिल्म ‘राम-लखन’ में उनके किस सीन के बाद दोनों के अफेयर की चर्चाएं शुरू हो गई थीं, पर अनिल की पत्नी सुनीता ने इन खबरों को कोरी अफवाह बताया. 66 साल के एक्टर को पिछली बार ‘जुग जुग जीयो’ में देखा गया था. वे अब वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में निगेटिव किरदार निभाते नजर आ रहे हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil kapoor
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 20:50 IST