
अनूपपुर। रामनगर पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 459 किलो गांजा जब्त किया है,जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. साथ ही गांजा की तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त किया है.
बता दें कि पुलिस अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को सूचना मिली की गांजे की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ से अनूपपुर आने वाली हैं.
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग के लिए निर्देशित किया. थाना रामनगर में नवरात्र त्यौहार में शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि स्टेडियम तिराहा रामनगर के पास एक पिकअप वाहन संदिग्ध हालत में सड़क के किनारे खड़ा है. जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम मौके पर पहुंची.
वाहन की तलाशी ली. वाहन की चेकिंग करने पर वाहन में 92 नग प्लास्टिक के पैकेट में अवैध गांजा लोड होना पाया गया. जबकि वाहन का ड्राइवर फरार था. जिसके बाद पुलिस ने वाहन समेत गांजा को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 बी के तहत मामला दर्ज किया. वाहन चालक एवं पिकअप वाहन के मालिक की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम गठित की गई है.
इसे भी पढ़ें: ये कैसा पति! पत्नी को पहले दी नींद की गोलियां, फिर कोबरा से डसवा कर की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक