Google Doodle: आज है मॉडर्न गेमिंग के फादर गेराल्ड जैरी लॉसन का जन्मदिन, जानें इनके बारे में
आज Google ने जैरी के नाम पर गेमिंग फॉर्मेट में डूडल तैयार किया है। इस पर क्लिक करके आप इसे वीडियोगेम की तरह खेल भी सकते हैं। डूडल पर क्लिक करके आप ऐरो की (Arrow Key) के साथ गेम को खेल सकते हैं।
गेराल्ड जैरी लॉसन आज ही के दिन यानि कि 1 दिसंबर 1940 को न्यूयॉर्क में पैदा हुए थे। उन्हें शुरू से ही इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों के साथ छेड़छाड़ करना, काम करना और रिपेयरिंग आदि करना पसंद था। वह अपने आस-पड़ोस के घरों के टेलीविजन को रिपेयर किया करते थे और इन्हीं के खराब हिस्सों को रिसाइकल करके उन्होंने अपना रेडियो स्टेशन तैयार कर लिया था। उनकी पढ़ाई न्यूयॉर्क के क्वीन कॉलेज और सिटी कॉलेज में हुई थी। फिर उन्होंने कैलिफॉर्निया के पालो आल्टो में अपने करियर की शुरुआत की। उस वक्त उस शहर को सिलिकॉन वैली कहा जाता था क्योंकि उस समय वहां पर नए इनोवेशन करने वाली टेक कंपनियों की जैसे बाढ़ सी आ गई थी।
कैलिफॉर्निया आने के बाद लॉसन ने फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर में एक कंसेल्टेंट इंजीनियर के पद पर काम करना शुरू किया। कुछ सालों के बाद उनको इसी फर्म के वीडियो गेम डिपार्टमेंट का डायरेक्टर बना दिया गया। यहां पर उन्होंने फेयरचाइल्ड चैनल एफ को विकसित किया, जो कि पहला होम वीडियो गेम सिस्टम कंसोल था जिसमें इंटरचेंज हो सकने वाले कार्ट्रिज का इस्तेमाल हो सकता था। उसके बाद चैनल एफ ने भविष्य के गेम्स जैसे Atari, SNES, Dreamcast आदि की भी नींव डाल दी।
गेराल्ड अब यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने 1980 में अपनी खुद की कंपनी शुरू की। इस कंपनी ने Atari 2600 सॉफ्टवेयर बनाया जिसने लॉसन और उनकी टीम द्वारा बनाई गई कार्ट्रिज को फेमस कर दिया। हालांकि कंपनी 5 साल के बाद बंद हो गई लेकिन लॉसन ने मॉडर्न गेमिंग इंडस्ट्री की नींव तब तक रख दी थी। उसके बाद भी वह अपने जीवन के बचे हुए करियर में कई वीडियो गेम कंपनियों के साथ कंसेल्टेंट इंजीनियर के रूप में काम करते रहे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।