Virat and Anushka Alibaugh Home: Sussanne Khan ने सजाया विराट और अनुष्का का घर, देखें शानदार तस्वीरें
सुजैन खान ने सजाया घर
रिपोर्ट की माने तो दोनों ने कुछ समय पहले ही अपने इस सपने के महल को खरीदा था। और अब सुजैन खाने ने इसे किसी और आलीशान बना दिया है। उनके इस घर में का हर कोना बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है। इसमें घर के इंटीरियर देख कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा। इस घर में गार्डन है, चारों तरफ हरियाली है और साथ ही एक स्विमिंग पूल भी है।
हर तरफ है पेड़-पौधे और हरियाली
घर में ढेर सारे पेड़- पौधे लगाए गए हैं। साथ इसे इस तरह से बनाया गया है कि यहां डायरेक्ट सनलाइट आती रहे। वहीं उस एरिया में सिटिंग स्पेस भी बनाया गया है। बगल में ही एक गार्डन है जो मन को सुकून का एहसास करा दे। घर के लिविंग एरिया को व्हाइट टच देकर इसे पॉजिटिव वाइव से पूरी तरह भर दिया गया है। घर का पूरी तरह से वेंटिलेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सोशल मीडिया पर घर की तस्वीर देखते ही फैंस कपल के इस सुंदर घर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
इतने में खरीदा था ये घर
खबर है इस पावर कपल ने घर को तीन महीने पहले ही खरीदा था। अलीबाग में स्थित इस घर को 19 करोड़ में खरीदा था। 8 एकड़ में बना उनका ये घर किसी महल से कम नहीं है। सुजैन खान ने इस घर को डिजाइन करके इसमें चार चांद लगा दिए हैं। विराट- अनुष्का के फैंस उनके घर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।