दरअसल,मंगलवार की रात पति (Husband) द्वारा पत्नी (Wife) की कुल्हाड़ी (ax) मारकर निर्मम हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने पति को शराब पीने से रोकती थी. पत्नी का पति को बार-बार शराब पीने से रोकना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. घटना सुभाषपुरा थाना (Subhashpura Police Station) सीमा अंतर्गत आने वाले मुडखेडा की है.
शराब की लत बनी हत्या का कारण
मृतिका शारदा आदिवासी (25) रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके मुडखेडा गई थी. पति की शराब (Alcohol) की लत की वजह से शारदा काफी समय से अपने मायके में ही रह रही थी. शारदा की 2 साल की एक बेटी हैं. जब शारदा अपने मायके में रहने लगी तो पीछे से उसका पति राजकुमार उर्फ चंगे आदिवासी भी अपने गांव पचावली से ससुराल मुड़खेड़ा पहुंच गया, और यहीं रहने लगा और मजदूरी करने लगा. पति, पत्नी में अक्सर शराब को लेकर झगडा होता रहता था.
पत्नी की गर्दन पर किये कई वार
मंगलवार की शाम जब चंगे आदिवासी ने शराब (Alcohol) पी तो पत्नि शारदा ने उसे रोका. इस बात पर दोनो में विवाद हुआ, जिससे क्रोधित होकर पति चंगे आदिवासी ने घर में रखी कुल्हाडी से शारदा की गर्दन पर लगतार तीन बार कर दिए. कुल्हाडी के बार से शारदा की गर्दन की हड्डी तक टूट गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया.
मृत मां के पास रो रही थी बेटी
शारदा की मां जंगल से लकड़ी लेकर लौटी तो घर में लहूलुहान पड़ी बेटी की लाश देख उनके होश उड़ गए. बताया जा रहा हैं कि शारदा की मां जंगल से लकडी लेकर लौटी तो शारदा की झोपडी से उसकी बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी, जब उसने झोपडी में जाकर देखा तो देखा शारदा की लाश लहुलुहान जमीन पर पड़ी मिली और उसकी बेटी उसके पास रो रही थी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हत्या की सूचना मिलने पर सुभाषपुरा थाना पुलिस (Subhashpura Police Station) और शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव मौक पर पहुंचे, और पूछताछ की. पुलिस ने मृतिका शारदा आदिवासी की लाश को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस हत्यारे पति राजकुमार उर्फ चंगे आदिवासी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक