नारायणपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले से एक सरकारी अधिकारी शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोप है कि नारायणपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने सरकारी Whatsapp में अश्लील वीडियो भेज दिया.
विभागीय ग्रुप में जैसे ही वीडियो आया हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि भगवान की आरती बता खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अश्लील वीडियो ग्रुप में पोस्ट कर दिया. अधिकारी का नाम खिलेश्वर पाणिग्राही बताया जा रहा है.
अधिकारी ने जैसे ही अपने विभागीय ग्रुप में वीडियो पोस्ट किया हड़कंप मच गया. ग्रुप के लोगों ने जैसे ही वीडियो प्ले किया, सभी के होश उड़ गए.
साथियों की आपत्ति के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने पोस्ट डिलीट कर दिया. पर डिलीट करने से पहले कुछ लोगों ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे वायरल कर दिया है. फिलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है.