छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

रंगीन मिजाज अफसर: इस अधिकारी ने आरती बताकर Whatsapp ग्रुप में भेजा अश्लील वीडियो, फिर जो हुआ…

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले से एक सरकारी अधिकारी शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोप है कि नारायणपुर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने सरकारी Whatsapp में अश्लील वीडियो भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: खून की साजिश पानी-पानी: MP में प्रधान आरक्षक का कत्ल कर इस जंगल में दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव

विभागीय ग्रुप में जैसे ही वीडियो आया हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि भगवान की आरती बता खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अश्लील वीडियो ग्रुप में पोस्ट कर दिया. अधिकारी का नाम खिलेश्वर पाणिग्राही बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: हलक पर अटकी थी सांस: किचन में फन फैलाए गुस्से में बैठा था कोबरा, जान बचाने बुलानी पड़ी पुलिस….

अधिकारी ने जैसे ही अपने विभागीय ग्रुप में वीडियो पोस्ट किया हड़कंप मच गया. ग्रुप के लोगों ने जैसे ही वीडियो प्ले किया, सभी के होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें: अजब MP की गजब करप्शन: आपदा को अवसर में बदला CMHO, डकार गए स्वास्थ्यकर्मियों का निवाला !

साथियों की आपत्ति के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने पोस्ट डिलीट कर दिया. पर डिलीट करने से पहले कुछ लोगों ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे वायरल कर दिया है. फिलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है.

Show More
Back to top button