
Jitendra Yadav | Lipi | Updated: Dec 10, 2022, 5:46 PM
छत्तीसगढ़ के कोयला लेवी घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है। (ED big action in Chhattisgarh coal scam) ईडी ने सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव समेत आइएएस अफसर और अन्य की करीब 152 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है।

हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के कोयला लेवी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई
- मुख्यमत्री की उप सचिव समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क की
- ईडी ने कोयला घोटाले के आरोपियों की 152.31 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की
152.31 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
ईडी के मुताबिक कुर्क की गई संपत्तियों में कोयला व्यापारी और मामले में मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी की 65 संपत्ति, मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया की 21 संपत्ति और आईएएस समीर विश्नोई की पांच संपत्ति, सुनील अग्रवाल और अन्य की 152.31 करोड़ रुपये की चल और 91 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
सभी 4 आरोपी गिरफ्तार
ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम की अपराधिक धाराओं के तहत सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, सुनील अग्रवाल, समीर विश्नोई आईएएस की कुछ चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया है। ईडी के मुताबिक कुल 152.31 करोड़ की कुल संपत्ति को कुर्क किया गया है। ईडी इस मामले में एक अन्य कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी (सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार) के अलावा सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। धनशोधन का यह मामला आयकर विभाग की एक शिकायत से निकला है। एजेंसी ने कहा कि ईडी की जांच ‘‘एक बड़े घोटाले से जुड़ी है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, कारोबारियों, नेताओं और बिचौलियों के एक गिरोह छत्तीसगढ़ में प्रत्येक टन कोयले पर 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप