चार बच्चों की मौत की खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। इस घटना की पुष्टि अस्पताल प्रबंधक ने की है। बता दें कि इससे पहले भी परिजनों ने लाइट गुल होने के बाद बिगड़ी व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी। हादसे के बाद परिजनों ने बताया कि उनके बच्चों का उपचार एसएनसीयू वार्ड में चल रहा था। रविवार रात लगभग 4 घंटे तक लाइट नहीं थी जिस कारण से बच्चों की मौत हो गई।
डॉक्टरों ने कहा- बच्चों की स्थिति पहले से गंभीर
सोमवार सुबह जैसे ही यह खबर फैली अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा एसडीएम सहित अन्य अधिकारी एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं, अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों की स्थिति पहले से ही गंभीर थी। वहीं, परिजनों ने कहा हमारे बच्चों की स्थिति गंभीर नहीं थी।
इसे भी पढ़ें-
अस्पताल का दौरा करेंगे हेल्थ मिनिस्टर
बता दें कि राज्य के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री टीएसपी देव की मां के नाम पर अस्पताल का नाम राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव रखा गया है। हादसे की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी गई है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री थोड़ी देर में अस्पताल पहुंचेंगे।