रायपुर: रैपर किंग के रायपुर में आयोजित प्रोग्राम में रविवार को जमकर बवाल हुआ। लाइव प्रोग्राम में बॉटल और कुर्सी फेंककर मारी गई जिसके बाद प्रोग्राम को बीच में बंद कर दिया गया और रैपर किंग को भागना पड़ा। दरअसल, राजधानी में रविवार की रात मशहूर रैपर किंग का किंग गौरव गार्डन में कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इसी दौरान यहां लोगों ने रैपर पर प्लास्टिक की बोतले और कुर्सियां फेंक दी जिसके बाद शो का आयोजन बीच में ही रोकना पड़ा। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
रैपर किंग के लेट आने की वजह से दर्शक नाराज थे। इस कारण लोगों की भीड़ ने किंग पर प्लास्टिक बॉटल और कुर्सियां फेंक दी। जिसके बाद रैपर भड़क गए। इसका नतीजा यह हुआ कि कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। मामले का खुलासा घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। कहा यह भी जा रहा है कि ब्लैक में टिकट बिकने के कारण गौरव गार्डन में फैंस का जनसैलाब उमड़ गया था।
कुछ लोगों को आई चोट
रैपर किंग के प्रोग्राम से में प्रायोजकों को करोड़ों का फायदा हुआ। VVIP सीट में दो अलग कैटेगरी थी जिसकी कीमत 1 लाख और 50 हजार थी। वहीं, VIP और स्टैग इंट्री की फीस 500-2000 तक थी। इस प्रोग्राम में लगभग 5 से 6 हजार लोग शामिल थे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि रैपर किंग बहुत लेट स्टेज पर आया और इसके बाद कुछ ही गाने गाकर भाग गया। जिस कारण से भीड़ बेकाबू हो गई। लोग अपने पैसे वापस मांगने लगे। थोड़ी देर बाद लोगों ने बोतलें और कुर्सियां फेंकने लगे। जिस कारण से कुछ लोगों को चोट भी आई है।
इसे भी पढ़ें-
रायपुर के बड़े होटल में चला रहा था सेक्स रैकेट, विदेश से बुलाई गई लड़की ने किया खुलासा
दिल्ली का रहने वाला रैपर किंग अर्पण कुमार
छोटी उम्र में अपनी गायकी से दिल जीतने वाला 27 साल का रैपर किंग दिल्ली के रहने वाले हैं। अर्पण कुमार एक गायक, कंपोजर, म्यूजिक प्रोडूसर और राइटर भी हैं। हालांकि यूट्यूब में शुरूआत में वीडियो डालने के बाद MTV के शो हसल में आने के बाद किंग को नई उंचाई मिली है।
रिपोर्ट- रोहित बर्मन
Source link
Like this:
Like Loading...
Related