देश - विदेशस्लाइडर

4GB रैम, डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Samsung Galaxy A14 5G स्‍मार्टफोन!

सैमसंग (Samsung) का नया स्‍मार्टफोन जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है। कंपनी A सीरीज में इस फोन को लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्‍सी ए14 5जी (Galaxy A14 5G) बताया जाता है। पिछले हफ्ते एक गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्‍मार्टफोन में मिड-रेंज एक्सि‍नॉस प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Exynos 1330 प्रोसेसर हो सकता है। यह स्‍मार्टफोन एक बार फ‍िर से गीकबेंच लिस्टिंग में स्‍पॉट हुआ है और पता चला है कि फोन में एक्सिनॉस नहीं, बल्कि मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर होगा। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy A14 5G को गीकबेंच पर SM-A146P के रूप में पहचाना गया था। बताया जाता है कि यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड होगा। आसान शब्‍दों में समझना हो, तो सैमसंग के अपकमिंग स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जाएगा। 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला यह प्रोसेसर मिड रेंज डिवाइसेज में काफी पॉपुलर है। भारत में तमाम चीनी कंपनियां इस प्रोसेसर का इस्‍तेमाल अपनी मिड रेंज 5जी डिवाइसेज में कर रही हैं। 

बताया जाता है कि गीकबेंच 5 बेंचमार्क टेस्ट (Geekbench 5 benchmark) के सिंगल-कोर राउंड में Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को 522 पॉइंट मिले। मल्टी-कोर राउंड में इस फोन को 1710 पॉइंट मिले। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन में 4GB रैम होगी। उम्‍मीद की जानी चाहिए कि कंपनी इस फोन को कई मेमरी और स्‍टोरेज वैरिएंट में लाएगी। 

लिस्टिंग बताती है कि यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलेगा, जिस पर सैमसंग के अपने यूजर इंटरफेस की लेयर होगी। अगर यह फोन एक्सिनॉस प्रोसेसर के साथ आता, तो शायद कुछ मार्केट्स के लिए किफायती नहीं होता। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर इस स्‍मार्टफोन को बजट में पेश करने के लायक बनाएगा। इस प्रोसेसर के साथ सैमसंग का बाकी कंपनियों से मुकाबला करना भी आसान हो जाएगा। 

फोन लॉन्‍च कब होगा, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। माना जाना चाहिए कि यह डिवाइस अगले साल की शुरुआत में भारत समेत तमाम मार्केट्स में आएगी। फोन के बाकी स्‍पेसिफ‍िकेशंस के बारे में अभी जानकारी नहीं है। 
 

Source link

Show More
Back to top button