
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मासूम मां की आंचल की छांव में पली-बढ़ी और अब उसकी आंचल ही मासूम की मौत की कारण बन गई. मामला चंदन नगर इलाके का है.
जहां एक 9 साल की बच्ची रहती थी, जिसकी फांसी लगने से मौत हो गई. वह साड़ी का झूला बनाकर खेल रही थी. इस दौरान उनके गले में साड़ी का फंदा कस गया.
टीआई दिलीप पुरी के मुताबिक पंचमूर्ति नगर में रहने वाली बेटी रोशनी की फांसी लगने से मौत हो गई. जांच में पता चला कि दोपहर में युवती अपने घर के गलियारे में खेल रही थी.
जबकि उसकी मां बेटे के साथ दूसरे कमरे में थी. इस दौरान रोशनी झूला बनाकर मां की साड़ी पर झूलने लगी, फिर बच्ची ने फंदे में अपनी गर्दन डाल दी, जिस कारण साड़ी फंदा बनकर उसकी जान ले ली.
कुछ देर बाद बच्ची की मां ने उसे देखा और फंदे से बाहर निकाला. पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने अस्पताल में उसकी मदद की, लेकिन तब तक उसकी जान चली गई.
पुलिस के मुताबिक रोशनी के पिता सब्जी विक्रेता का काम करते हैं. परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. परिजनों के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001