Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में शनिवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। रायपुर में 2 और दुर्ग में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है. फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण के 8 एक्टिव केस हैं.
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को मिलाकर 1499 लोगों की जांच की। जिनमें से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.20% है.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड जांच शुरू कर दी है। कोविड से निपटने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. रायपुर सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि अस्पतालों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है.
कोई पॉजिटिव केस मिलता है तो उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए रायपुर एम्स भेजा जा रहा है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिले में पर्याप्त इंतजाम हैं। जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति उपलब्ध है। ऑक्सीजन बेड के साथ कंसन्ट्रेटर सिलेंडर, ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में।
लोगों को डरने की जरूरत नहीं है
सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. यदि उनमें सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण हों तो वे स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और अपना इलाज कराएं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS