छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बांध में डूबने से 5 लोगों की मौत: घूमने गए थे सभी दोस्त, गहराई में जा समाई जिंदगी, मौत से पसरा मातम

5 died due to drowning in Rajnandgaon and Janjgir Champa of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बांध में डूबने कारण 5 लोगों की मौत हो गई. ये मौतें राजनांदगांव और जांजगीर चांपा में हुई है. राजनांदगांव में 3 लोगों की और जांजगीर चांपा में 2 स्कूली छात्रों की मौत हुई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

5 died due to drowning in Rajnandgaon and Janjgir Champa of Chhattisgarh

बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (5 died due to drowning in Rajnandgaon and Janjgir Champa of Chhattisgarh) से बड़ी खबर है. राजनांदगांव के पर्यटन क्षेत्र मंगगट्टा (Mangagatta tourist area of Rajnandgaon) में घूमने आए तीन लोगों की बांध के पानी में डूबने से मौत हो गई है. इलाके में सनसनी फैल गई है.

5 died due to drowning in Rajnandgaon and Janjgir Champa of Chhattisgarh

मिली जानकारी के मुताबिक गोंदिया में सिद्धिविनायक कोचिंग संस्थान (Siddhivinayak coaching institute in Gondia) चलाते थे. बताया जा रहा है कि 4 लोग घूमने आए थे, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई.

5 died due to drowning in Rajnandgaon and Janjgir Champa of Chhattisgarh

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एन. मिश्रा निवासी भिलाई, अरविंद निवासी उत्तरप्रदेश और अतुल कडू की मौत हुई है (N. Mishra resident of Bhilai, Arvind resident of Uttar Pradesh and Atul Kadu have died). अतुल कडू का शव बरामद कर लिया गया है. मौके पर पुलिस मौजूद है.

5 died due to drowning in Rajnandgaon and Janjgir Champa of Chhattisgarh

बता दें कि आज ही छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के कुदरी बैराज (Kudri barrage of Janjgir Champa in Chhattisgarh) में डूबने के कारण 2 स्कूली छात्रों की मौत हो गई. चांपा पुलिस ने दोनों युवकों के शव को हसदेव नदी से बरामद किया है. दोनों युवक जांजगीर के रहने वाले थे. अपने साथियों के साथ बैराज घूमने गए थे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button