छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG में इनको नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी: CM बघेल बोले- श्रमिकों को हर महीने 1500 पेंशन, सिलेबस में छत्तीसगढ़ी भाषा, पढ़िए 15 अगस्त की 15 बड़ी घोषणाएं

CM Bhupesh Baghel made 15 big announcements on 15 August: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से कई बड़ी घोषणाएं की हैं. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेप के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं देने का फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मान की भी घोषणा की गई.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. मार्च पास्ट में सभी प्लाटून कमांडरों के नेतृत्व में सेना के जवानों ने उत्कृष्ट समन्वय के साथ परेड में भाग लिया. प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया.

15 अगस्त, 15 बड़े ऐलान

श्रमिकों को हर महीने 1500 पेंशन मिलेगी

मुख्यमंत्री ने मंच से प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया. श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री पेंशन सहायता योजना के माध्यम से हर महीने 1500 पेंशन दी जाएगी. छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी. छत्तीसगढ़ी भाषा को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. सभी जिलों में विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग दी जायेगी.

मुख्यमंत्री के भाषण की बड़ी बातें…

साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान देने की घोषणा। पहला – छत्तीसगढ़ी और अन्य बोलियों जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुड़ुख आदि में लिखे गए साहित्य के लिए. दूसरा – हिंदी में लिखी गई कविता के लिए. तीसरा- यह सम्मान हिंदी में लिखे गए गद्य के लिए दिया जाएगा.

महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपियों को सरकारी नौकरी से प्रतिबंधित किया जाएगा.

ओलम्पिक में छत्तीसगढ़िया उत्कृष्ट खिलाड़ी होंगे.

रेशम उत्पादन और मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ कुक्कुट पालन योजना चलायी जायेगी.

राज्य के युवाओं के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी.

स्कूली शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया जाएगा.

सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त बस सुविधा मिलेगी.

छत्तीसगढ़ी भाषा और स्थानीय बोलियों को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया जाएगा.

स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 20% की बढ़ोतरी.

मुख्यमंत्री पेंशन सहायता योजना से श्रमिकों को हर माह 1500 पेंशन मिलेगी.

अंशकालिक सफाई कर्मियों एवं मध्याह्न भोजन रसोइयों के मानदेय में ₹500 की वृद्धि
राज्य के सभी जिलों में एक ही महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय.

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों का एकमुश्त संविदा वेतन 25,780 रुपये से बढ़ाकर 32,740 रुपये प्रति माह किया गया.

अतिथि व्याख्याताओं को प्रति माह अधिकतम भुगतान की सीमा 13,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button