छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

वाटरफॉल में डूबने से 2 दोस्तों की मौत: गहराई में नहा रहे थे 10 दोस्त, 2 लोगों को निगला पानी, 15 घंटे बाद मिली लाश

2 friends died due to drowning in Ranidahra Waterfall of Kawardha: कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई. 15 घंटे बाद दोनों के शव झरने से बाहर निकाले गए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक कवर्धा के 10 युवक शनिवार को पिकनिक मनाने रानीदहरा जलप्रपात गए थे. सभी लोग पानी में नहाने का आनंद ले रहे थे, इसी बीच राहुल ठाकुर (25) गहराई में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए शुभम झारिया (25) भी गहराई में चला गया और वह भी डूब गया.

बाकी साथियों ने घटना की जानकारी राहुल और शुभम के परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान चलाया, जिसे अंधेरे के कारण बंद करना पड़ा। रविवार सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव झरने से बाहर निकाले गए.

एएसपी हरीश राठौड़ ने बताया कि कवर्धा के वार्ड नंबर-15 निवासी अजीत कुंभकार (25) अपने अन्य साथियों के साथ स्कॉर्पियो से पिकनिक मनाने रानीदहरा जलप्रपात गया था.

कुछ साथी खाना खाकर नहाने के लिए नीचे उतरे थे, इसी बीच गहराई में जाने के कारण राहुल ठाकुर और शुभम झारिया डूबने लगे। बाकी साथियों ने गमछे और शर्ट की रस्सी बनाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके.

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. राहुल कवर्धा के देवांगन पारा और शुभम कवर्धा के मठपारा का रहने वाला था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button