छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सड़क पर बिछी मासूमों की लाशें: तेज रफ्तार डंपर ने 6 लड़कियों को मारी टक्कर, इतने लोगों की मौत से मातम

रायगढ़। जिले के सारंगढ़-बिलाईगढ़ (2 killed in Raigarh accident) में रविवार सुबह 6.30 बजे तेज रफ्तार डंपर ने 6 लड़कियों को कुचल दिया. हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि 2 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। बाकी 2 लड़कियों की हालत ऐसी ही है। डंपर सरायपाली रोड की ओर से आ रहा था।

जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के गांव बतौपाली में 6 लड़कियां अपने परिवार के साथ किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. रविवार की सुबह सभी पास के तालाब में नहाने के लिए निकले थे। वे नेशनल हाईवे रोड किनारे पैदल तालाब जा रहे थे, तभी दंसरा और सालार के बीच बटाउपाली में एक बेकाबू डंपर ने सभी लड़कियों को चपेट में ले लिया.

हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया। सभी घायल लड़कियों को सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां 2 बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 2 लड़कियों को प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाकी दो बच्चियों की हालत खतरे से बाहर है। मृत लड़कियों के नाम कविता सिदार (10 वर्ष) और अंजू सिदार (16 वर्ष) हैं।

घायल नाबालिग लड़कियों के नाम राखी सिदार (17 वर्ष), कविता सिदार (10 वर्ष), अंजू सिदार (16 वर्ष), भारती सिदार (1 वर्ष), डिंकी सिदार (10 वर्ष), अंतरा सिदार (13 वर्ष) हैं। इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है। आरोपी डंपर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सरपंच रेखा चौहान ने कहा कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। वे आरोपी चालक की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने मृत बच्चियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है.

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: