छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में BJP लीडर्स की हत्या की साजिश: 43 भाजपा नेताओं को Y+,Y,X कैटेगरी की सिक्योरिटी, गृहमंत्री शाह को लिखी थी चिट्ठी

Y+,Y,X Category Security Given To 43 BJP Leaders Of Bastar: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं को Y+, Y और X श्रेणी की सुरक्षा दी है. दरअसल, हाल ही में बीजापुर बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि नक्सली बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं.

Y+,Y,X Category Security Given To 43 BJP Leaders Of Bastar: बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान और कमांडो भी रहेंगे. सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर और नारायणपुर जिले के नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश जारी किया गया है. तैनात सुरक्षाकर्मी केवल राज्य पुलिस से होंगे। सुकमा बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे को सर्वोच्च Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

खौफ के साए में बस्तर के बीजेपी नेता !

Y+,Y,X Category Security Given To 43 BJP Leaders Of Bastar: पिछले दो हफ्ते में बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी है. यही वजह है कि नेताओं ने सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा की गुहार लगाई है. कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा था कि सरकार अपने नेताओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है.

Y+,Y,X Category Security Given To 43 BJP Leaders Of Bastar: इसके बाद पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेश में सुकमा जिले के 6, बीजापुर जिले के 10, दंतेवाड़ा के 17, जगदलपुर के 4, कोंडागांव के 1, कांकेर के 4 और एक बीजेपी नेता को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई है. नारायणपुर जिला. .

किस कैटेगरी की सुरक्षा का क्या मतलब ?

X श्रेणी सुरक्षा: इस श्रेणी में 2 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। जिसमें एक पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) होता है.

Y कैटेगरी सुरक्षा: कुल 8 से 10 सुरक्षाकर्मी होते हैं. जिसमें दो पीएसओ (प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड) भी हैं. इस श्रेणी में कोई कमांडो नहीं है.

Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा: इसमें 8 से 10 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी होते हैं. भाजपा नेताओं के साथ सीजी पुलिस और राज्य पुलिस शस्त्र बल के कमांडो भी रहेंगे।

देखिए लिस्ट

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button