जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में कत्ल या कुछ और ? लापता युवक की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, तेजी से बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, तफ्तीश में जुटी पुलिस

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में अन दिनों क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ते जा रहा है, कहीं बच्चों की लाश मिल रही है तो कहीं किसी की हत्याएं हो रही हैं. इन वारदातों से लोग सहमे हुए हैं. इसी बीच एक लापता युवक की लाश मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

दरअसल, जैतहरी थाना क्षेत्र के गोरसी उमरिया के रहने वाले 25 वर्षीय युवक की लाश मिली है, जिसकी पहचान कृष्णा रैदास के रूप में की गई है. शव मनोरा के डूंगरिया के पास मिला है. जानकारी के अनुसार कृष्णा रैदास पिता फगुना रैदास 17 मार्च को घर से बिना बताए अचानक लापता हो गए था.

मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों की काफी खोजबीन करने के बाद भी कृष्णा का कहीं पता नहीं चल पा रहा था, जिसकी शिकायत परिजनों ने जैतहरी थाने में की थी.

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लापता कृष्णा की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मनोरा गांव के डूंगरिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराया तो शव कृष्णा रैदास का था. पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बहरहाल, होली के पहले से जिले में क्राइम का ग्राफ हाई होता जा रहा है. एक के बाद एक लाश मिल रही हैं. हाल ही में बच्चों की डूबने से मौत हुई थी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल था. अब एक औऱ लाश ने सनसनी फैला दी है.

Show More
Back to top button