47 लाख के पुराने नोटों के साथ पकड़ाया युवक: बैग में मिले 1000 और 500 के नोट, आरोपी बोला- ‘जिन्न’ से बदलवाने ले जा रहा था

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने एक युवक को 47 लाख रुपये के 1000 और 500-500 रुपये के पुराने नोटों के साथ पकड़ा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह ये नोट तांत्रिक के पास ले जा रहा था। उसने ‘जिन्न’ की मदद से इन्हें चालू मुद्रा में बदलने का दावा किया था। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई है।
एसएसपी चंदेल ने टीआई क्राइम अमर सिंह सिकरवार और क्राइम ब्रांच एसआई एसएस परमार के नेतृत्व में दो टीमें गठित कीं। यह टीम मुरैना से ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर तैनात की गई थी। टीम ने ट्रिपल आईटीएम के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। करीब साढ़े दस बजे मुरैना की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह लौटने लगा। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
बैग पुराने नोटों से भरा हुआ था
पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम सुल्तान सिंह निवासी करोसिया, मुरैना बताया। उसने खुद को सफाईकर्मी बताया। उसके पास एक काले रंग का बैग भी मिला। पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें पुराने नोट थे, जो 2016 में नोटबंदी के दौरान बैन कर दिए गए थे। जब नोटों की गिनती की गई तो 1000 रुपये के 41 बंडल और 500 रुपये के 12 बंडल मिले। कुल 47 लाख रुपये और बाइक जब्त की गईं।
नोटबंदी के बाद यह बैग कूड़े के ढेर में मिला था
आरोपी सुल्तान ने बताया कि यह बैग नोटबंदी के कुछ महीने बाद कूड़े के ढेर में मिला था। जब बैग खोला गया तो उसमें एक्सपायर्ड करेंसी थी। उस समय वह बैग लेकर घर चला गया। डर के मारे नोट नहीं निकाले। उन्होंने कुछ परिचितों को भी इसकी जानकारी दी। एक परिचित ने उन्हें ग्वालियर के एक तांत्रिक के बारे में बताया जो नवमी-दशहरा पर आधी रात को पूजा करके ‘जिन्न’ प्रकट करता है। ‘जिन्न’ इन नोटों को वर्तमान में चल रहे नोटों में बदल देता है।
तांत्रिक को नोट देने जा रहा था
सुल्तान ने पुलिस को बताया कि वह किसी परिचित के कहने पर नोट लेकर ग्वालियर के पास जंगल में जा रहा था। यहां तांत्रिक रात में जिन्न को बुलाने वाला था। इसके अलावा बलि के लिए मुर्गा और अन्य पूजा सामग्री भी मंगायी गयी थी। ये सामान भी वह ग्वालियर से खरीदने जा रहा था।
तांत्रिक की तलाश में पुलिस
एसएसपी राजेश चंदेल ने बताया कि पूछताछ में कुछ नाम सामने आए हैं। तांत्रिक के साथ-साथ सुल्तान और तांत्रिक के बीच मध्यस्थता कराने वाले व्यक्ति का भी नाम मिला है। अब दोनों की तलाश की जा रही है। साथ ही सुल्तान की कहानी की पुष्टि भी की जा रही है। पुलिस ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग और आयकर विभाग को भी दे दी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS