World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, रायपुर में मैच को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक क्लिक में जानिए सब कुछ ?
World Cup 2023 Schedule: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023 Schedule) का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है. बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का शेड्यूल जारी कर दिया है.
वहीं वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बीच छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस को रायपुर में मैच की मेजबानी को लेकर बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक वर्ल्ड कप का एक भी मैच रायपुर में नहीं खेला जाएगा.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रेमियों को झटका
छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी (Cricket lovers of Chhattisgarh) यह कयास लगा रहे थे कि रायपुर को वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच की मेजबानी मिल सकती है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के मैच अक्टूबर-नवंबर महीने में खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के ये मैच भारत के 12 मैदानों पर खेले जाएंगे.
हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के अलावा, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium in Raipur) में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेले गए हैं.
यहां साल 2023 में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था. इसी वजह से क्रिकेट प्रेमी कयास लगा रहे हैं, रायपुर स्टेडियम को भारतीय टीम के मैच की मेजबानी भी मिल सकती है,लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
रायपुर स्टेडियम में मैच खेले जाने की संभावना कम
हालांकि वर्ल्ड कप 2023 का मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने की संभावना कम जताई जा रही है. इसके पीछे रायपुर स्टेडियम को बीसीबीआई को नहीं सौंपना मुख्य वजह मानी जा रही है.
जानकारों का कहना है कि अभी तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को लीज पर नहीं सौंपा है. इसलिए कहा जा रहा है कि जब तक रायपुर स्टेडियम राज्य क्रिकेट संघ को लीज पर नहीं सौंप दिया जाता, तब तक बीसीसीआई मैच में कम ही दिलचस्पी दिखा रहा है.
अब तक ये मैच रायपुर स्टेडियम में होते थे
साल 2013 में दो आईपीएल मैच, 2014 में टी20 चैलेंजर ट्रॉफी मैच, 2015 में दूसरी बार आईपीएल, साल 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी मैच, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच और बीसीसीआई के सभी घरेलू क्रिकेट मैच. शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम नवा रायपुर में फॉर्मेट मैचों का आयोजन किया गया है. इसके अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के कई मैच रायपुर में खेले जा चुके हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS