खेलदेश - विदेश

Women’s Premier League Shafali Verma: दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को हराया, शेफाली वर्मा ने मारे फिफ्टी

Women’s Premier League GG VS DC Match Report: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के सीजन 2 के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने आखिरी लीग मैच में गुजरात जाएंट्स को 7 विकेट से हराया. इस जीत के बाद दिल्ली ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.

Women’s Premier League GG VS DC Match Report: अरुण जेटली ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 13.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 129 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. ओपनर शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 37 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली.

बेंगलुरु-मुंबई के विजेता के साथ खिताबी मुकाबला

Women’s Premier League GG VS DC Match Report: दिल्ली की टीम का खिताबी मुकाबला 17 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में एलिमिनेटर की विजेता टीम से खेला जाएगा. इसी मैदान पर 15 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।

Women’s Premier League GG VS DC Match Report: दिल्ली ने 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि गत चैंपियन मुंबई इंडियंस 8 में से 5 जीत के साथ केवल 10 अंक हासिल कर सकी और दूसरे स्थान पर रही। बेंगलुरु 4 जीत और 4 हार के साथ 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

लैनिंग-कैप्सी जल्दी आउट हो गईं, शैफाली-रोड्रिगेज ने कमान संभाली

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. टीम ने चौथे ओवर में 31 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे. यहां कप्तान मेग लैनिंग 18 और एलिस कैप्सी शून्य पर पवेलियन लौट गईं। ऐसे में ओपनर शेफाली वर्मा ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ मिलकर पारी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

शेफाली जब 71 रन बनाकर आउट हुईं तब तक टीम का स्कोर 125 रन हो चुका था. जेमिमा ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया. गुजरात की ओर से तनुजा कंवर को दो सफलताएं मिलीं, जबकि बाकी गेंदबाज खाली हाथ रहे.

गुजरात ने लगातार विकेट खोए, बड़ा स्कोर नहीं बना सकी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पहले ओवर में एक रन के टीम स्कोर पर कप्तान बेथ मूनी का विकेट खो दिया. वह खाता भी नहीं खोल सकीं. शुरुआती 10 ओवर में टीम ने लगातार विकेट खोए. एक समय टीम का स्कोर 48/5 था.

ऐसे में भारती फूलमाली ने 42 रन और कैथरीन ब्राइस ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. निचले क्रम के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. टीम के 10 में से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. दिल्ली के लिए मैरिजेन कैप, शिखा पांडे और मिन्नू मणि ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट जेस जोनासेन को मिला.

दोनों टीमों की पूरी टीम

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजाने कप्प, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु . , एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल और अश्विनी कुमारी

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), एशले गार्डनर, डायलन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, सयाली सथागरे, प्रिया मिश्रा, ली ताहुहू, कैथरीन ब्राइस . , मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान और वेदा कृष्णमूर्ति

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button