Wife kills husband by setting himself on fire in Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पत्नी ने अपने शराबी पति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था. मारपीट से तंग आकर पत्नी ने साजिश रची और प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दी. पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है.
Wife kills husband by setting himself on fire in Raigarh: मिली जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी को लैलूंगा के इंदिरा नगर स्थित एक घर में जली हुई लाश मिली थी. मृतक की पहचान इंदिरा नगर निवासी राजू रजक (45) के रूप में की गई। मृतक के छोटे भाई कैलाश रजक ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसके भाई राजू रजक ने अनिमा एक्का से प्रेम विवाह किया था, जिसका करीब 14 साल का एक बेटा भी है.
राजू शराब का आदी था
Wife kills husband by setting himself on fire in Raigarh: कैलाश रजक ने बताया कि उसका भाई राजू करीब 5 साल से ग्राम सरबकोम्बो में रहता था. 6 फरवरी को अपने परिवार के साथ इंदिरा नगर लैलूंगा अपने घर आया था। राजू शराब पीने का आदी था, 8 फरवरी को भी राजू ने शराब पी थी. रात को दोनों पति-पत्नी झगड़ रहे थे।
घर के अंदर मिला राजू का शव
Wife kills husband by setting himself on fire in Raigarh: कैलाश रजक ने बताया कि अगले दिन 9 फरवरी की सुबह पता चला कि भाई राजू का शव इंदिरा नगर स्थित पवन मिंज के नवनिर्मित मकान के अंदर पड़ा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो राजू का शव पड़ा हुआ था.
अपने पति की हत्या करना कबूल किया
Wife kills husband by setting himself on fire in Raigarh: तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मृतक की पत्नी अनिमा एक्का (44 वर्ष) से पूछताछ की. उसने साजिश के तहत अपने पति को आग लगाकर हत्या करने की बात कबूल की।
नींद में आग लगाकर हत्या
Wife kills husband by setting himself on fire in Raigarh: लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने बताया कि पत्नी अपने पति से तंग आ चुकी थी. उसने खुद को पेट्रोल से आग लगाकर हत्या की साजिश रची, फिर पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा। रात में वह गांव जाने के बहाने राजू को घर से इंदिरा नगर में बन रहे नए मकान में ले गई, जहां सो रहे पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
कोर्ट ने पत्नी को जेल भेज दिया
Wife kills husband by setting himself on fire in Raigarh: लैलूंगा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS