छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें महिला ने शादी के बाद तीन साल तक पति के संबंध नहीं बनाने की बात लिखी है। साथ ही लिखा है कि इस प्रताड़ना से तंग आकर जान दे रही हूं। इसी आधार पर आरोपी को ढाई साल बाद पकड़ा गया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
क्षत-विक्षत हालत में मिला सुसाइड नोट
जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ कैंप, हिर्री माइंस निवासी पूजा यादव (25) पत्नी नागेंद्र यादव ने 21 सितंबर 2021 को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज किया और जांच शुरू की। इस दौरान अगले दिन पुलिस को घर से क्षत-विक्षत हालत में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसमें पूजा ने लिखा था कि शादी के तीन साल बाद भी वह वैवाहिक सुख से वंचित है।
हेंड राइंटिंग एक्सपर्ट से कराई गई जांच
यह भी लिखा था कि उसे किसी तरह से सुख नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि महिला के बच्चे भी नहीं थे। पति से शारीरिक सुख नहीं मिलने के कारण प्रताड़ित होकर आत्महत्या के लिए कदम उठाया। पुलिस ने इस पत्र की हेंड राइटिंग जांच के लिए रायपुर भेजा था। इसकी जांच में पता चला कि पत्र पूजा ने ही लिखा था। इस आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।