नई दिल्लीस्लाइडर

WhatsApp की कौन सी चैट ले रही सबसे ज्यादा मेमोरी, इस तरकीब से लगाएं पता, जानें स्टोरेज बढ़ाने का तरीका

नई दिल्ली. व्हाट्सएप (WhatsApp)  दुनिया के प्रमुख मैसेजिंग ऐप में से एक है. चैटिंग से लेकर वॉयस और वीडियो कॉलिंग तक आप इस ऐप के जरिए बहुत कुछ कर सकते हैं. आमतौर पर जिस काम के लिए WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह चैटिंग है. किसी के साथ चैट करते समय, आप संदेशों के साथ फोटो और वीडियो भी भेजते और प्राप्त करते हैं, जो आपके स्मार्टफोन के स्टोरेज का हिस्सा बन जाते हैं. इस वजह से आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज भी भरने लगती है. अब जानिए कैसे स्टोरेज बढ़ाएं.

MP पंचायत चुनाव 2021: निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, तय समय पर होंगे चुनाव, इनकी परेशानी अब भी बरकरार

WhatsApp भर रहा है आपके फोन का स्टोरेज

व्हाट्सएप पर जो भी डेटा शेयर किया जाता है, वह हमारे स्मार्टफोन के स्टोरेज में ही चला जाता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आमतौर पर हमारे व्हाट्सएप की डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स के अनुसार, एक बार व्हाट्सएप की मीडिया फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद, वे हमारे स्मार्टफोन में ऑटो-सेव हो जाती हैं. इस प्रकार, हम जितनी अधिक मीडिया फ़ाइलें साझा करते हैं, उतनी ही अधिक संग्रहण भर जाती है.

कहां ऐश कर रहा पत्नी का हत्यारा ? राजेंद्रग्राम पुलिस कातिल को पकड़ने में नाकाम, कत्ल के 3 दिन बाद भी हत्यारा फरार, क्या कर रही खाकी ?

वॉट्सएप की आपकी ये चैट लेती है सबसे ज्यादा स्पेस

आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह पता लगा पाएंगे कि व्हाट्सएप पर आपकी कौन सी चैट सबसे ज्यादा स्पेस ले रही है. यह जानने के लिए सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि आपका व्हाट्सएप अपडेट है. उसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें, ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप डाउन मेनू से ‘सेटिंग’ चुनें.

लव, कोचिंग और हत्या: प्रेमी ने प्रेमिका को उठाकर जमीन पर पटका, सिर पर किया ताबड़तोड़ हमला, जानिए क्यों मार डाला ?

‘सेटिंग्स’ में दिए गए चौथे ऑप्शन, ‘स्टोरेज एंड डेटा’ पर क्लिक करें और फिर सबसे पहले ऑप्शन, ‘मैनेज स्टोरेज’ को सिलेक्ट करें. सबसे ऊपर एक स्टोरेज बार से आपको यह पता चल जाएगा कि वॉट्सएप आपके फोन का कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है. अब अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कौन सी चैट सबसे ज्यादा स्टोरेज ले रही है तो इसी पेज पर नीचे की टरफ स्क्रॉल करें और आपको आपकी चैट्स की लिस्ट दिख जाएगी. इसमें जो चैट सबीएसई ज्यादा स्टोरेज ले रही है, वो सबसे ऊपर दिखाई देगी.

कहां ऐश कर रहा पत्नी का हत्यारा ? राजेंद्रग्राम पुलिस कातिल को पकड़ने में नाकाम, कत्ल के 3 दिन बाद भी हत्यारा फरार, क्या कर रही खाकी ?

एक चैट से मीडिया फाइल्स डिलीट करने का तरीका

अगर आप किसी एक चैट की सरिमेडिया फाइल्स या फिर कुछ फाइल्स डिलीट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चैट खोलने की जरूरत नहीं है. वॉट्सएप की ‘सेटिंग्स’ में जाकर ‘स्टोरेज एंड डेटा’ में जाएं और फिर ‘मैनेज स्टोरेज’ पर क्लिक करें. जिस भी चैट की मीडिया फाइल्स को आप डिलीट करना चाहते हैं, उस चैट पर क्लिक करें, मीडिया फाइल्स को सिलेक्ट करके डिलीट करें और अगर आप ‘सिलेक्ट ऑल’ पर क्लिक करेंगे तो आब सभी फाइल्स को एक साथ डिलीट कर पाएंगे.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button