मध्यप्रदेशस्लाइडर

Weather Alert in MP: मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड, बारिश ने बढ़ाई सर्दी; स्कूलों का बदला गया समय

Weather alert in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। कई जिलों में बारिश भी हुई। इसे देखते हुए 5 जिलों के स्कूलों में सुबह की पाली का समय बदल दिया गया है। राजधानी भोपाल और इंदौर में अगले आदेश तक नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे।

उज्जैन में नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी सरकारी और सीबीएसई स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रखने का आदेश दिया है।

सागर में नर्सरी से 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद खोलने का आदेश दिया गया है। डिंडोरी में भी बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर विकास मिश्रा ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। सर्व शिक्षा अभियान परियोजना समन्वयक राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि सुबह की पाली में चलने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही खुलेंगे।

मंगलवार को बालाघाट के मलाजखंड में करीब पौने एक इंच यानी 21 मिमी और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में आधा इंच यानी 12 मिमी बारिश हुई। भोपाल में बूंदाबांदी होती रही। वहीं, सिवनी में 7 मिमी, मंडला में 8 मिमी, जबलपुर में 2 मिमी और छिंदवाड़ा में 4 मिमी बारिश हुई।

छिंदवाड़ा लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा शहर

छिंदवाड़ा लगातार दूसरे दिन प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां मंगलवार को तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सिवनी में भी पारा 18.4 डिग्री ही दर्ज किया गया। इसी तरह बैतूल में 21 डिग्री, भोपाल में 25.7 डिग्री, धार में 22 डिग्री, गुना में 25 डिग्री, ग्वालियर में 24.9 डिग्री, नर्मदापुरम में 24.9 डिग्री, इंदौर में 24 डिग्री, खंडवा में 24.1 डिग्री, खरगोन में 28 डिग्री, पचमढ़ी में 25 डिग्री, रतलाम में 24.2 डिग्री, शिवपुरी में 28 डिग्री, उज्जैन में 24.8 डिग्री, दमोह में 21 डिग्री, जबलपुर में 20 डिग्री, खजुराहो में 24.4 डिग्री तापमान रहा।

मंडला में 19.6 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 24 डिग्री, नौगांव में 25 डिग्री, रीवा में 25.8 डिग्री, सागर में 21.2 डिग्री, सतना में 25.2 डिग्री, सिवनी में 18.4 डिग्री, सीधी में 24.2 डिग्री, उमरिया में 22.1 डिग्री, मलाजखंड में 18.5 डिग्री और शाजापुर में पारा 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), चक्रवात और ट्रफ लाइन गुजरने से स्ट्राॅन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसकी वजह से मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिर रहे हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में भी प्रदेश में बारिश होगी। इसकी वजह 29-30 नवंबर को दोबारा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एक्टिव होना है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button