रायपुर के सेजबहार में जलसंकट
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार के सेक्टर तीन, चार समेत अन्य सेक्टरों में पानी की किल्लत से कॉलोनीवासी जूझ रहे हैं। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल संकट से जूझ रहे रहवासियों ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय का घेराव कर मटका फोड़ने का फैसला लिया है।
सेजबहार कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि हर साल गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या होती है। गर्मी के शुरुआत में ही पानी की किल्लत होने से साफ है कि आने वाले दिनों में समस्या और गहराएगी। लोगों के पास वैकल्पिक उपाय भी नहीं हैं। कॉलोनी के रहवासियों पानी मिले या न मिले पानी का बिल हर महीने निजी समिति को देना पड़ता है, नहीं देने पर घर-घर नल कनेक्शन काट देने का नोटिस आ जाता है। यहां के रहवासियों से रायपुर नगर निगम से अधिक जलकर वसूला जा रहा है। कॉलोनीवासियों से सालाना संपत्ति कर, जल कर और भूसंधारण शुल्क के रूप में नौ हजार रुपये से अधिक वसूला जा रहा है।
पं. दीनदयाल आवास योजना के तहत गरीबों व कम आय वालों के लिए हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार ग्राम पंचायत क्षेत्र में आता है। पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी निर्माण, पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा पर कॉलोनी को इस योजना से दूर रखा गया है। पीएचई के अधिकारियों का कहना है कि जब तक कॉलोनी को पंचायत को नहीं सौंपा जाता, तब तक जल जीवन योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता। बोर्ड के अधिकारियों को इसके लिए पहल करनी चाहिए।