Voter id card online apply: अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. देश में कोई भी चुनाव हो, युवाओं में उनके प्रति काफी उत्साह है. देश में 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने के बाद से एक युवा मतदाता बन जाता है. इसी को लेकर वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
MP पंचायत चुनाव 2021: निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, तय समय पर होंगे चुनाव, इनकी परेशानी अब भी बरकरार
ऐसे में वह चुनाव में वोट देकर खुश हैं. अब अगले साल होने वाले चुनाव में भी बड़ी संख्या में नए मतदाता अपना अमूल्य वोट देकर देश का भविष्य बेहतर बनाएंगे. ऐसे में मतदाता बनने का पहला चरण वोटर आईडी कार्ड या वोटर आईडी कार्ड (How to Make New Voter Id Card) बनाकर शुरू होता है.
MP पंचायत चुनाव बड़ी खबर: पंचायत चुनाव 2021 नहीं होंगे निरस्त, चुनाव आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला
मतदाता पहचान पत्र चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है. देश का कोई भी व्यक्ति जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है. वह वोटर आईडी कार्ड (How to Make New Voter Id Card) बनवा सकता है। लेकिन यह वोटर आईडी कार्ड कैसे बनता है?
मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण कहाँ से किया जाता है? इसके लिए क्या करना होगा? ये सारे सवाल लोगों के मन में उठते हैं, जिनका जवाब खोजने की कोशिश में वे दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं. आपकी सभी दुविधाओं को दूर करते हुए हम यहां वोटर आईडी कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.
घर बैठे वोटर आईडी कार्ड बनवाने का ये है तरीका (How to Make New Voter ID Card)
1. ऑफलाइन वोटर आईडी बनवाने (voter id card online apply) के लिए आपको पहले फॉर्म 6 भरना होगा. यह आपको बूथ लेवल अफसर या इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के ऑफिस में निशुल्क मिल जाएगा. इसके बाद इसे भरकर जरूरी दस्तावेजों (documents needed for voter id) के साथ वहीं जमा किया जा सकता है या डाक के जरिये उन्हें भेजा जा सकता है या फिर बूथ लेवल ऑफिसर को भेजा जा सकता है.
2. ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने (voter id registration) के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पर जाना होगा. इसका वेब एड्रेस www.nvsp.in या www.voterportal.eci.gov.in/# है.
3. www.nvsp.in पर जाने के बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ‘नए मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें’ या Register as a New Elector/Voter पर क्लिक करना होगा.
4. इस पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक फॉर्म आ आएगा. उस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, आपकी जन्म तिथि को भरनी है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001