स्लाइडरछत्तीसगढ़

VIRAL VIDEO: ‘बचपन का प्‍यार’ वाले सहदेव ने डांस कर फिर जीता दिल, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

हैदराबाद: ‘जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार’ गाकर इंटरनेट सेंसेशन बने सहदेव दिर्दो कम समय में ही जाना-माना नाम बन गए हैं. छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के रहने वाले सहदेव का गाना हर सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म पर वायरल हुआ.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: दमभर बेइज्जती के लिए ट्रेंड हो रही एंकर अंजना ओम कश्यप, LIVE शो में अमरीकी महिला अफसर ने अपने दफ्तर से निकाला बाहर !

हाल ही में सहदेव दिर्दो का एक दूसरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सहदेव दिर्दो डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.viralboy_sahdev नाम के इंस्‍टाग्राम पेज पर सहदेव ‘In Da Getto’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. गाने को असल में कोलंबियन सिंगर J Balvin ने गाया है. वीडियो पर कैप्‍शन दिया गया, ‘मेरे प्‍यारे J Balvin भइया का गाना है और ये है हमारा वाला डांस।’

डांस की हर कोई कर रहा तारीफ

बता दें, यह ‘In Da Getto Challenge’ का हिस्‍सा है जो हाल ही में इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहा. अब सहदेव के डांस मूव्‍स की हर कोई तारीफ कर रहा है और अब इसे काफी सारे लोग देख चुके हैं. जहां एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘वाह बेटे मौज कर दी।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बवाल मचा दिया।’ इसके अलावा तमाम लोगों ने हंसी वाले इमोजी पोस्‍ट किए.

इसे भी पढ़ें: रंगीन मिजाज अफसर: इस अधिकारी ने आरती बताकर Whatsapp ग्रुप में भेजा अश्लील वीडियो, फिर जो हुआ…

बीते दिनों क्रिकेट खेलते वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है कि ‘बचपन का प्यार…’ फेम सुकमा का सहदेव इन दिनों लक्जरी लाइफ जी रहे है. वह आज कल कभी बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के साथ दिखता है तो कभी किसी दूसरे अंदाज में मस्ती करते हुए नजर आता है. सहदेव अब सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर भी आ चुका है. बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्टाग्राम में सहदेव का क्रिकेट खेलने का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button