
Video of beautiful valleys and clouds of Bailadila of Dantewada: एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा के बैलाडीला की खूबसूरत घाटियों की तुलना भी इससे की जाती है। बारिश के बाद यहां बादल काफी नीचे रहते हैं। ठंडी हवाओं के साथ-साथ यहां जमी ओस भी कश्मीर से कम नहीं लगती।
Video of beautiful valleys and clouds of Bailadila of Dantewada:मानसून से पहले हुई बारिश से बैलाडीला की पहाड़ियों पर स्थित आकाश नगर में बादलों का डेरा देखने को मिला। वहीं इस खूबसूरत नजारे को NMDC के कर्मचारी और दैनिक भास्कर के पाठक अशोक नाग ने अपने कैमरे में कैद किया है। आकाश नगर की खूबसूरती की यह इस साल की पहली तस्वीर है।

खतरनाक घाट होने की वजह से प्रवेश पर प्रतिबंध
Video of beautiful valleys and clouds of Bailadila of Dantewada: गुरुवार और शुक्रवार को पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के बाद बादल काफी नजदीक आ गए। नजारा ऐसा है कि यहां की मनोरम वादियां और ठंडी हवाएं हर किसी का मन मोह ले, लेकिन विडंबना है कि, पहाड़ी NMDC के अंडर में है। माइनिंग इलाका और खतरनाक घाट होने की वजह से आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहता है।
साल में एक दिन खुलता है द्वार
Video of beautiful valleys and clouds of Bailadila of Dantewada: दरअसल, हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन किरंदुल और बचेली में बैलाडीला की पहाड़ियों में स्थित NMDC का माइंस इलाका और यहां होने वाले सारे काम काज बंद रहते हैं। सिर्फ 17 सितंबर को पर्यटकों के लिए आकाश नगर के द्वार खुलते हैं। इसी दिन पर्यटकों को आने की अनुमति दी जाती थी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS