छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

एक ही परिवार के 5 लोगों का कत्ल: एक तरफा प्यार में प्रेमिका समेत परिवार को मार डाला, फिर युवक ने खुद लगा ली फांसी

Sarangarh youth murders 5 people of same family: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में एक घर में एक ही परिवार के 5 लोगों की खून से लथपथ लाश मिली है. वहां एक शव लटका हुआ मिला. मामला सलिहा थाना क्षेत्र के थरगांव का है. जहां शनिवार को घर के अलग-अलग कमरों में एक मासूम बच्चे, 3 महिलाओं और एक पुरुष के खून से लथपथ शव मिले.

जानकारी के मुताबिक, घटना को शुक्रवार की रात अंजाम दिया गया. मौके पर हथौड़ा और कुल्हाड़ी भी मिली। आशंका है कि पड़ोसी युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया है। एक मासूम बच्चे समेत 5 लोगों की हत्या करने के बाद उसने वहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतकों के नाम

56 साल के हेमलाल
50 वर्षीय पत्नी जगमती
27 साल की बेटी ममता
25 साल की गर्भवती बेटी मीरा
मीरा का 3 साल का बेटा
27 वर्षीय मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर (वह पड़ोसी है, संदेह है कि उसने पांचों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली)

पप्पू टेलर का मीरा से अफेयर था

जानकारी के मुताबिक, पप्पू टेलर पड़ोसी था और उसका मीरा से अफेयर चल रहा था. पहले भी इस मामले को लेकर विवाद हुआ था और पप्पू टेलर को जेल भेजा गया था. आशंका है कि जेल से छूटने के बाद विवाद ज्यादा बढ़ने पर उसने सभी की हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि मीरा शादीशुदा है और वह अपने भाई की शादी में मायके आई थी. भाई शादी की तैयारी के लिए बाजार गया हुआ था. इसी दौरान यह घटना घटी. करीब 6 साल पहले भी एक युवक ने एकतरफा प्यार के चलते युवती पर कैंची से हमला किया था.

घर के अलग-अलग कमरों में खून

यह परिवार खेती करता था और उसके पास लगभग 10 एकड़ ज़मीन थी। बेटा बिजली विभाग पिथौरा में ऑपरेटर है, जिसकी शादी होने वाली थी। पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो उन्हें अलग-अलग कमरों में लाशें मिलीं और सभी लाशें खून से लथपथ थीं और कमरे में खून भी बिखरा हुआ था. इनमें से मृतक ममता मानसिक रूप से बीमार थी.

एसपी ने कहा- जांच की जा रही है

एक घर में 6 शव मिलने की सूचना पर एसपी पुष्कर शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि एक घर में खून से लथपथ 5 शव मिले और एक व्यक्ति फंदे से लटका हुआ मिला. फिलहाल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कारण पता चल सकेगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button