खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

WPL 2023: एलिस पेरी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली बन गई पहली महिला क्रिकेटर

WPL 2023: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग में विश्व भर की महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इन प्लेयर्स द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है और कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

दरअसल वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की तरफ से एलिस पेरी ने शानदार प्रदर्शन किया और मात्र 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद भी फेंकी।

एलिस पेरी ने शबनिम इस्माइल को छोड़ा पीछे

बता दें कि इस मैच के 130.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जो कि महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद थी। इससे पहले साउथ अफ्रीका की स्टार गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और इतिहास रच दिया था। अब उनके रिकॉर्ड को एलिस पेरी ने तोड़ दिया है।

RCB Tweet on Elyssa Perry
RCB Tweet on Elyssa Perry

मैच का लेखा-जोखा

यूपी और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी टीम ने 19.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। टीम की ओर से ग्रेस हैरिस (46) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बैंगलोर टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से कनिका आहूजा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। इसी तरह यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा (2/24) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

Source link

Show More
Back to top button