खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

IPL 2023: Sanju Samson ने जड़ा तूफानी छक्का, जान बचाकर भागे कौए, देखें वीडियो

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा। इस शानदार टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम भी जयपुर में कैंप लगातार प्रेक्टिस कर रही है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जयुपर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप लगाया है, जहां संजू सैमसन सहित टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद हैं और हर दिन जमकर अभ्यास कर रहे हैं। जिसमें से कप्तान संजू सैमसन ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया जिसका वीडियो हर तरफ वायरल है।

संजू सैमसन ने जड़ा छक्का

दरअसल राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक रील शेयर की है। जिसमें कप्तान संजू सैमसन प्रेक्टिस कर रहे हैं और शानदार छक्के जड़ रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि संजू जैसे ही शॉट मारते हैं तो कौए डर के मारे हवा में उड़ जाते हैं और गेंद आसमान की सैर करके दूर गिरती है। वहीं वीडियो में कुछ बच्चे भी संजू का खेल देखते नजर आ रहे हैं।

IPL 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट

 

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button