Umaria Crime: कोयला चोरों की नौरोजाबाद में धरपकड़, RPF ने ट्रेन में चोरी करते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार


दो आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमरिया जिले में कोयला बहुतायत मात्रा में निकल रहा है, लेकिन उसके बाद यहां चोरी का सिलसिला भी लगातार जारी है। यहां चोरी के कोयले भी लगातार सामने आ रहे हैं। पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत आरपीएफ पुलिस शहडोल मनीष कुमार, निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल शहडोल आरके मीणा उप निरीक्षक और बल सदस्यों द्वारा कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दो व्यक्ति को पकड़ा। पहले आरोपी के कब्जे से करीब 40 किलो कच्चा कोयला एक साइकिल पर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी का नाम राकेश बर्मन (36) निवासी मुंडी खोली वार्ड नंबर चार नौरोजाबाद के खिलाफ धारा तीन ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। जप्तशुदा संपत्ति की कीमत करीब 600 रुपये आंकी गई है। दूसरे आरोपी के कब्जे से 30 किलो कच्चा कोयला ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का नाम आकाश कोल पिता शिवलाल कोल उम्र 30 साल, निवासी मुंडी खोली, वार्ड नंबर दो थाना नौरोजाबाद के खिलाफ मामला दर्जकर विवेचना में लिया गया है। जप्तशुदा संपत्ति की कीमत करीबन 450 रुपये आंकी गई है। मामले की जांच आरके मीणा उप निरीक्षक द्वारा की जा रही है।