छत्तीसगढ़स्लाइडर

Ambikapur: मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत, कई घायल; रात को खाना खाने के बाद टहलने निकले थे

विस्तार

छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के मायापुर घुटरा पारा में सोमवार शाम घर से बाहर टहलने निकले एक बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रूप से जख्मी हुए बुजुर्ग की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। मधुमक्खियों के हमले से कई अन्य लोग भी घायल हुए। हालांकि उन्होंने भागकर जान बचा ली।  

जानकारी के अनुसार, घुटरापारा निवासी नंदलाल विश्वकर्मा (62) अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके कोई बच्चे नहीं थे और कई दिनों से बीमार भी थे। सोमवार शाम वह घर के बाहर टहलने निकले थे। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने नंदलाल पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने कई अन्य लोगों को भी डंक मारकर घायल कर किया। 

रातभर इलाज के बाद सुबह तोड़ा दम

मेडिकल कालेज अस्पताल में नंदलाल विश्वकर्मा का रातभर उपचार किया गया। उनकी हालत में सुधार नहीं आया। मंगलवार को आईसीयू में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मधुक्खियों के हमले से घायल अन्य लोगों की हालत में सुधार है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास कहीं से उड़कर मौके पर मधुमक्खियों का झुंड आया था।

Source link

Show More
Back to top button