स्लाइडर

उज्जैन: महाकाल के गर्भगृह में जलाभिषेक दर्शन व्यवस्था में बदलाव, श्रद्धालुओं के आरोप के बाद 1500 रुपये का टिकट हुआ डिजिटल

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जलाभिषेक दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 1500 रुपये की पुरानी जलाभिषेक टिकट प्रणाली को डिजिटल कर दिया गया है. अब श्रद्धालुओं को कंप्यूटर जनरेटेड टिकट मिलेंगे. पहले सामान्य पर्ची के टिकट मिलते थे.

दरअसल, महाकाल मंदिर के गर्भगृह से दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को 1500 रुपये की रसीद कटानी होती है. बिना टिकट के गर्भगृह तक पहुंचना संभव नहीं है. ऐसे में प्रतिदिन हजारों की संख्या में उज्जैन पहुंच रहे श्रद्धालु रसीद को लेकर परेशान होते दिखे. श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रबंधन के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर टिकट में ब्लैक आउट करने का आरोप लगाया था.

अब डिजिटल टिकटिंग सिस्टम बनाया गया है. डिजिटाइज्ड टिकट से श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन होंगे. मंदिर के बाहर निर्धारित काउंटर से डिजिटल टिकट लेना होगा. जिसमें बारकोड के साथ श्रद्धालु की फोटो होगी. इसके अलावा हॉल में टिकट की स्कैनिंग की जाएगी. स्कैन करने के बाद ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा.

Show More
Back to top button