नवरात्र कार्यक्रम में अश्लील डांस का VIDEO: हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश, जानिए इस पर क्या बोले अधिकारी ?
Ujjain Mandir Navratri Dance Video Controversy: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने उज्जैन के खाचरौद स्थित चामुंडा माता मंदिर में नवरात्रि कार्यक्रम में किए गए डांस को अश्लील बताते हुए इसका विरोध किया है. डांस के वीडियो भी सामने आए हैं. कार्यक्रम का आयोजन खाचरोद नगर परिषद द्वारा किया गया।
Ujjain Mandir Navratri Dance Video Controversy: हर साल चैत्र नवरात्रि पर नगर परिषद उज्जैन से 75 किमी दूर खाचरौद में 9 दिवसीय मेले का आयोजन करती है। यह मेला मां चामुंडा माता मंदिर परिसर में लगता है।
Ujjain Mandir Navratri Dance Video Controversy: सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. हिंदू संगठनों का कहना है कि इस बार अश्लीलता परोसी गई. यह सब नगर पालिका सीएमओ के सामने हुआ।
Ujjain Mandir Navratri Dance Video Controversy: डांस के तीन वीडियो सामने आए हैं. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र पांचाल ने कहा कि माता रानी के दरबार में अश्लील गानों पर डांस किया गया. नगर पालिका से जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
सीएमओ ने कहा- लड़कियां राजस्थानी गानों पर डांस कर रही थीं
Ujjain Mandir Navratri Dance Video Controversy: घटना पर खाचरौद नगर परिषद सीएमओ घनश्याम मचार ने कहा, ‘मामला सोमवार शाम का है। लड़कियां राजस्थानी गानों पर डांस कर रही थीं.
डांस के लिए लड़कियां कहां से बुलायी गयी थीं, यह तो आयोजन समिति ही बता सकती है. हालाँकि, जैसे ही लड़कियों ने डांस करना शुरू किया, मैंने उन्हें रोक दिया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS