नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर को ASP और पुष्पराजगढ़ को मिले नए SDOP: रीवा CSP और मंडला SDOP की भी पोस्टिंग, जानिए किसे सौंपी गई कमान ?

Anuppur ASP Israr Mansoori and Pushprajgarh SDOP Naveen Tiwari: मध्यप्रदेश सरकार ने 4 अप्रैल को अनूपपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुष्पराजगढ़ के एसडीओपी को हटाने के 12 दिन बाद उनके स्थान पर नए अधिकारियों की पदस्थापना की है। इन अधिकारियों की पोस्टिंग चुनाव आयोग को भेजे गए पैनल की मंजूरी मिलने के बाद की गई है। हटाए गए दोनों अधिकारी शहडोल लोकसभा सीट के अंतर्गत पदस्थ थे।

Anuppur ASP Israr Mansoori and Pushprajgarh SDOP Naveen Tiwari: शहडोल लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके चलते आज शाम से यहां चुनावी शोर थम जाएगा और नवनियुक्त पदाधिकारियों को आज ही ज्वाइन करना होगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग की अनुमति के बाद रीवा और मंडला में सीएसपी, डीएसपी और एसडीओपी स्तर के अधिकारियों की पोस्टिंग भी कर दी गई है।

मो. इसरार मंसूरी होंगे नए एडिशनल एसपी

Anuppur ASP Israr Mansoori and Pushprajgarh SDOP Naveen Tiwari: गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अनूपपुर के नए एडिशनल एसपी मो. इसरार मंसूरी होंगे, जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर हैं। इसी तरह पुष्पराजगढ़ के नए एसडीओपी की जिम्मेदारी डीएसपी अजाक रीवा के पद पर पदस्थ नवीन तिवारी को सौंपी गई है। इसके पहले अनूपपुर में एएसपी के पद पर शिवकुमार सिंह और पुष्पराजगढ़ एसडीओपी के पद पर सोनाली गुप्ता पदस्थ थीं।

सोनाली पिछले पांच साल से शहडोल संभाग में पदस्थ थीं पदस्थ

Anuppur ASP Israr Mansoori and Pushprajgarh SDOP Naveen Tiwari: शिवकुमार उमरिया जिले के निवासी हैं और उमरिया शहडोल लोकसभा क्षेत्र में आता है, जबकि सोनाली पिछले पांच साल से शहडोल संभाग में पदस्थ हैं और चुनाव आयोग के तीन साल के कार्यकाल वाले अधिकारियों को हटाने के आदेश के आधार पर उन्हें हटाया गया है।

सीएसपी रीवा, एसडीओपी मंडला की भी पोस्टिंग

चुनाव आयोग की अनुमति से गृह विभाग ने तीन अन्य अधिकारियों की भी तैनाती की है. इसमें नेहा पच्चीसिया, उप पुलिस अधीक्षक, महिला सुरक्षा पीएचक्यू को एसडीओपी नैनपुर जिला मंडला, पीयूष कुमार मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक, महिला सुरक्षा, जिला मंडला को एसडीओपी मंडला और रितु उपाध्याय, सहायक को पदस्थ किया गया है. सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर को नगर पुलिस अधीक्षक रीवा के पद पर पदस्थ किया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button