बाल-बाल बचे पूर्व सीएम: कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर फंसा झंडा
Major lapse in security of former CM Kamal Nath: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन इसी उत्साह के चलते सोमवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई, जब बड़ी संख्या में कार्यकर्ता झंडे लेकर हेलीपैड तक पहुंचे. हालात यह बने कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हेलीकॉप्टर जब उतरा तो एक झंडा हेलीकॉप्टर के पंख से ही टकरा गया. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी शंखनाद के साथ आमसभा को संबोधित करने उज्जैन के महिदपुर पहुंचे थे. जहां इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी जताने के लिए सभी प्रत्याशियों के समर्थक भी हाथों में नेताओं के झंडे लेकर भारी संख्या में पहुंचे.
आमसभा में नेताओं के समर्थक हाथों में झंडा लिए नजर आए, लेकिन इसे बड़ी भूल ही कहा जाएगा कि हेलीपैड पर भी ये समर्थक हाथों में झंडा लेकर पहुंच गए. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें एक हद तक रोकना उचित नहीं समझा.
यही कारण रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब हेलीकॉप्टर से उतरे तो उसी समय हेलीकॉप्टर का एक पंख एक झंडे से टकरा गया. बाद में इन समर्थकों को यहां से हटा दिया गया, लेकिन इस लापरवाही का पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर भी भारी असर पड़ सकता था.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS