Ujjain: इंदौर की युवती भाई के साथ उज्जैन पहुंची, प्रेम-प्रसंग को झूठा बताया तो हुआ विवाद
वैलेंटाइन डे पर जमकर मारपीट हुई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैसे तो आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे देश भर में मनाया जा रहा है, जिसमें युवक-युवती एक दूजे से प्रेम का इजहार करने के साथ ही उन्हें गिफ्ट भी दे रहे हैं। लेकिन उज्जैन के टावर चौक पर प्रेम-प्रसंग का झूठा आरोप लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और लात-घूसों से हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष माधवनगर थाने पहुंचे, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि टावर चौक पर सांवरिया खिचड़ी सेंटर के नाम से एक ठेले का संचालन होता है। आज एक युवती इंदौर से अपने भाई के साथ उज्जैन आई और खिचड़ी संचालक से विवाद करना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि युवती का आरोप था कि खिचड़ी संचालक की पत्नी ने कुछ दिन पहले संचालक और इंदौर की युवती के बीच प्रेम-प्रसंग होने की बात को लेकर हंगामा मचाया था और उसके साथ मारपीट भी की थी। इसी बात को लेकर इंदौर की युवती आज टावर पहुंची थी, जिसने खिचड़ी संचालक से इंदौर आकर इस तरह मारपीट करने पर विरोध जताया, जिस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी से शुरू हुई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया। बताया जाता है कि लाठी-डंडे और लात-घूसों से की गई। इस मारपीट में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ठेले में भी की तोड़फोड़…
बताया जाता है कि खिचड़ी संचालक ने जब इंदौर से आई युवती और उसके भाई की बात मानने से इनकार कर दिया तो वह लोग नाराज हो गए। उन्होंने ठेले पर रखे खाद्य सामान के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे खिचड़ी संचालक को बड़ा नुकसान पहुंचा है।