Two youths died in road accident in Korba: कोरबा में सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद चार पहिया वाहन सवार भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा कुसमुंडा थाना क्षेत्र के कुसमुंडा मुख्य मार्ग के कुचेन मोड़ पर हुआ.
Two youths died in road accident in Korba: हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. दोनों को तत्काल एसईसीएल विकास नगर विभागीय अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी
Two youths died in road accident in Korba: स्थानीय लोगों के मुताबिक, शाम करीब छह बजे जिले में हल्की आंधी के कारण धूल और राख उड़ने से कोहरा छा गया. इसी दौरान दीपका की ओर से आ रही तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और भाग निकला.
मृत युवक की हुई पहचान
Two youths died in road accident in Korba: मृत युवकों की पहचान सुधीर सोना, पिता सिलिप सोना, 30 वर्ष, निवासी बांकी मोंगरा और महेश चौहान, पिता दीपक चौहान, 28 वर्ष, निवासी बांकी मोंगरा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सुधीर चला रहा था और महेश पीछे बैठा था.
आरोपियों का पता लगाया जा रहा है
Two youths died in road accident in Korba: थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि कार की टक्कर से दोनों सड़क पर गिर गये थे, जिससे दोनों के सिर में चोट आयी, जिससे मौत हो गयी. दोनों के शव विकासनगर अस्पताल में रखे गए हैं. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. अज्ञात वाहन और आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS