छत्तीसगढ़स्लाइडर

CM साय का CM ममता को खत: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली पर बवाल, मुख्यमंत्री बोले- आदिवासियों महिलाओं से क्रूरता शर्मनाक

CM Sai wrote letter to Mamata Banerjee in Sandeshkhali case: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. इस पत्र में साई ने बंगाल के संदेशखाली में आदिवासी समुदाय की 50 से अधिक महिलाओं के साथ क्रूरता, बलात्कार और आदिवासियों की जमीन छीनने जैसी घटनाओं को शर्मनाक बताया है.

CM Sai wrote letter to Mamata Banerjee in Sandeshkhali case: बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा कि वे अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पत्र भेज रहे हैं. आशा है कि ममता जी इस पत्र का संज्ञान लेंगी और पश्चिम बंगाल के पीड़ितों को न्याय दिलायेंगी.

क्या लिखा था पत्र में

अपने पत्र में विष्णुदेव साय ने लिखा कि पिछले कई दिनों से पश्चिम बंगाल में माताओं-बहनों के साथ अन्याय की घटनाएं हो रही हैं. इस तरह की घटना मन को आहत करती है. पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में आदिवासी समुदाय की 50 से अधिक महिलाओं के साथ क्रूर बलात्कार और आदिवासियों की जमीन छीनने जैसी घटनाएं शर्मनाक हैं. आशा है कि ममता जी इस पत्र का संज्ञान लेंगी और पश्चिम बंगाल के पीड़ितों को न्याय देंगी.

क्या है संदेशखाली का पूरा मामला?

दरअसल, संदेशखाली में पिछले कुछ दिनों से तनाव का माहौल है. यहां महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे. जब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिलाओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद तो पूरी सड़क से लेकर विधानसभा तक इसकी गूंज सुनाई दी.

इसके बाद 3 टीएमसी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन मुख्य आरोपी शाहजहां शेख फरार है. बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी शाहजहां शेख को बचा रही हैं.

मानवाधिकार ने भी लिया संज्ञान

CM Sai wrote letter to Mamata Banerjee in Sandeshkhali case: संदेशखाली मामले में मीडिया रिपोर्टों को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button